FASTag KYC Update: तीन साल पुराना है फास्टैग तो केवाईसी करवाना जरूरी, बेहद आसान है तरीका
NPCI ने 1 अगस्त से फास्टैग के लिए नए नियम लेकर आया है। नए FASTag नियम के मुताबिक 3 से 5 साल पुराने फास्टैग का कैवाईसी जरूरी कर दिया है। अगर किसी का पांच साल से पुराना फास्टैग है तो उसे बदलना होगा। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको स्टेप-बाई-स्टेप ऑनलाइन FASTag KYC अपडेट का तरीका बता रहे हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने 1 अगस्त से फास्टैग के लिए नए नियम जारी किए है। इसके मुताबिक, 3 से 5 साल पुराने फास्टैग का KYC जरूरी होगा। वहीं, 5 साल से पुराने फास्टैग को बदलवाने की जरूरत पड़ेगी। KYC कराने के आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2024 है। अगर आप नई गाड़ी खरीदते हैं, तो 90 दिन के भीतर रजिस्ट्रेश नंबर अपडेट करना होगा।
आइए जानते हैं कि 3 से 5 साल पुराने फास्टैग की ऑनलाइन KYC किस तरह से करा सकते हैं और इसके लिए किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी।
FASTag के लिए KYC अपडेट क्यों जरूरी?
- KYC अपडेट कराने से टोल प्लाजा पर ट्रांजेक्शन में सहूलियत रहेगी।
- लेनदेन से जुड़ी धोखाधड़ी गतिविधियों को रोकने में भी मदद मिलेगी।
- KYC अपडेट रहने से नए नियमों का पालन सुनिश्चित होता है।
- फास्टैग अपडेट करने से कैशलेस टोल पेमेंट में दिक्कत नहीं आएगी।
FASTag KYC के लिए जरूरी डॉक्युमेंट
- वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC)
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पहचान प्रमाणपत्र
- एड्रेस प्रूफ
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- पासपोर्ट साइज फोटो
FASTag KYC ऑनलाइन कैसे अपडेट करें?
- FASTag की ऑफिशियल बेवसाइट https://fastag.ihmcl.com/ पर जाएं।
- मोबाइल नंबर और वन टाइम पासवर्ड (OTP) का इस्तेमाल करके साइन इन करें।
- होमपेज पर "माई प्रोफाइल" टैब पर क्लिक करके KYC सेक्शन पर जाएं।
- यहां पर आपको फास्टैग केवाईसी स्टेटस दिखाई देगा।
- फिर आपको KYC सेक्शन पर जाकर Customer Type पर क्लिक करना होगा।
- यहां पर मांगी गई सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक भरें।
- इस प्रोसेस के बाद आपका फास्टैग का केवाईसी अपडेट हो जाएगा।
बैंक पोर्टल के जरिए Fastag KYC अपडेट करने का तरीका
- बैंक या फास्टैग जारी करने वाली अथॉरिटी की साइट पर जाएं।
- अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके साइट पर लॉग इन करें।
- लॉग इन के बाद FASTag सेक्शन पर जाएं और KYC पर क्लिक करें।
- इसके बाद यहां पर मांगी गई सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें।
- फॉर्म को भरकर सबमिट करने के बाद फास्टैग का केवाईसी अपडेट हो जाएगा।