Toyota Fortuner Legender से कितनी अलग है हाल में लॉन्च हुई GR Sport? जानें किन फीचर्स ने बनाया इसे टॉप मॉडल
Toyota Fortuner Legender की जगह पर कंपनी ने नया रेंज टॉपिंग मॉडल GR Sport को लॉन्च किया है। नया मॉडल फीचर्स से लेकर कीमत जैसे कई मामलों में फॉर्च्यूनर लेजेंडर को टक्कर देती है। तो चलिए इनकी तुलना देखते हैं।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Mon, 16 May 2022 06:47 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Toyota ने हाल ही में अपनी टॉप मॉडल Fortuner GR Sport को लॉन्च किया है , जिसने काफी समय से टॉप पर चल रहे Legender SUV की जगह ली है। नई GR स्पोर्ट में सराउंड व्यू मॉनिटर, फोल्ड-डाउन रियर-सीट एंटरटेनमेंट मॉनिटर जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं, जो इसे एक रेंज टॉपिंग मॉडल बनाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए फॉर्च्यूनर के पहले रेंज टॉपिंग रह चुके मॉडल लेजेंडर और नई GR स्पोर्ट की बीच एक तुलना लेकर आए हैं।
लुकलुक के मामले में लेजेंडर को शार्प-लुकिंग प्रोजेक्टर हेड लैंप, एल-आकार का डीआरएल, छोटा ब्लैक-आउट मेश ग्रिल और अग्रेसिव फ्रंट बंपर दिया गया है। साथ ही इसमें 20-इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं जो इस दमदार एसयूवी को स्टाइलिश लुक देते हैं। वहीं, जीआर स्पोर्ट को एक नया फ्रंट बंपर और खास GR बैजिंग दिया गया है। इसके अलावा इसमें नई पीढ़ी की LED हेडलाइट्स, GR फ्रंट और रियर बंपर, फ्रंट और साइड में GR लोगो मिलता है। फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट 18 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स के साथ भी मार्केट में पेश किया गया है।
फीचर्सफीचर लिस्ट में लेजेंडर में वेंटिलेटेड सीट्स ऑफर की जा रही हैं। ये सीट्स कारों में मिलने वाली आम सीट्स से काफी अलग होती हैं। इसके अलावा इसमें कनेक्टेड फीचर्स को शामिल किया गया है जिससे आप अपनी कार के कुछ जरूरी फीचर्स को इंटरनेट की मदद से एक्सेस कर सकते हैं। वहीं, GR स्पोर्ट में फीचर्स के मामले में वॉयस कमांड, एंड्रॉयड ऑटो और कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, सराउंड व्यू मॉनिटर, फोल्ड-डाउन रियर-सीट एंटरटेनमेंट मॉनिटर के साथ नौ इंच के मल्टीमीडिया हेड यूनिट अपडेट मिलते हैं।