Move to Jagran APP

शानदार लुक और दमदार माइलेज के साथ आती हैं ये हाइब्रिड कारें, GRAND VITARA से लेकर TOYOTA HYRYDER तक शामिल

Strong Hybrid Cars In India अगर आप अपने लिए एक नई हाइब्रिड कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए हाइब्रिड कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।मारुति भारतीय बाजार में सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। MARUTI GRAND VITARA/TOYOTA HYRYDER दोनों में 1.5 लीटर 3 सिलेंडर एटकिन्सन पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 14 Oct 2023 06:50 PM (IST)
Hero Image
MARUTI GRAND VITARA/TOYOTA HYRYDER दोनों दमदार माइलेज देने वाली कार है।
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। Hybrid Cars In India: भारतीय बाजार में हाइब्रिड कारों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। कुछ वाहन निर्माता कंपनियां अब हाइब्रिड पावरट्रेन वाली कारों में अधिक माइलेज देने की कोशिश कर रही है। आपको बता दें, पिछले साल टोयोटा और मारुति दोनों ने हाइब्रिड कार को लॉन्च किया था। मारुति ग्रैंड विटारा ,इनविक्टो दोनों ही हाइब्रिड वर्जन में आई है। अगर आप अपने लिए एक नई हाइब्रिड कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए हाइब्रिड कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।

MARUTI GRAND VITARA/TOYOTA HYRYDER

मारुति भारतीय बाजार में सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। दोनों में 1.5 लीटर , 3 सिलेंडर एटकिन्सन पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ आती है। ये हाइब्रिड सेटअप 115 एचपी की पावर जनरेट करता है। इसमें सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। एसयूवी 27.97kmpl तक का माइलेज देती है। दोनों में ऑल व्हील ड्राइव में भी आती है।

HONDA CITY HYBRID

इस कार में 1.5 लीटर , 4 सिलेंडर ए़टकिंसन साइकिल इंजन दिया गया है। ये कार हाइब्रिड 26.5 किमी/लीटर पेट्रोल तक का माइलेज देती है। सिंगल फुल टैंक पर ये कार 1 हजार किमी तक का रेंज देती है।

TOYOTA INNOVA HYCROSS/MARUTI INVICTO

आपकी जानकारी के लिए बता दें, TOYOTA INNOVA HYCROSS/MARUTI INVICTO दोनों समान पावरट्रेन के साथ आती है। मारुति इनविक्टो पूरी तरह से टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस पर बेस्ड कार है। दोनों के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर एटकिंसन साइकिल इंजन के साथ आती है। इसमें ई-सीवीटी मिलता है। दोनों में 23.24kmpl का माइलेज मिलता है।

यह भी पढ़ें-

Gen2 Ola S1 Pro से जुड़ी 5 बड़ी बातें, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

Ducati Multistrada V4 Rally: 30 लीटर फ्यूल टैंक और नए डिजाइन के साथ कितनी खास है ये बाइक ,यहां पढ़ें डिटेल्स