Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Hyundai Alcazar Facelift Vs Mahindra XUV 700: फैमिली एसयूवी के तौर पर किसे खरीदें, पढ़ें पूरी खबर

Hyundai की ओर से सितंबर 2024 में ही Alcazar के Facelift वर्जन को लॉन्‍च किया गया है। जिसके बाद इसका सीधा मुकाबला Mahindra XUV 700 के साथ होगा। दोनों में से किस एसयूवी में कितना दमदार इंजन मिलता है। किस तरह के फीचर्स दोनों एसयूवी में मिलते हैं। किस कीमत पर इनको खरीदा (Hyundai Alcazar Facelift Vs Mahindra XUV 700) जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 11 Sep 2024 05:29 PM (IST)
Hero Image
Hyundai Alcazar Facelift Vs Mahindra XUV 700 में से किसे खरीदना होगा बेहतर।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट के वाहनों को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में कई कंपनियों की ओर से सात सीटों के विकल्‍प के साथ फैमिली एसयूवी को भी ऑफर किया जाता है। हाल में ही हुंडई की ओर से अल्‍काजार के फेसलिफ्ट को लॉन्‍च किया गया है। जिसका सीधा मुकाबला एक्‍सयूवी 700 से होगा। दोनों में से किस एसयूवी (Hyundai Alcazar Facelift Vs Mahindra XUV 700) को खरीदना बेहतर रहेगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

कितना दमदार इंजन

हुंडई की ओर से अल्‍काजार फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर की क्षमता का टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिससे इसे 160 पीएस की पावर और 253 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ एसयूवी में 6स्‍पीड मैनुअल और 7स्‍पीड डीसीटी ट्रांसमिशन को दिया गया है। पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन भी दिया गया है। जिससे इसे 116 पीएस की पावर और 250 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 6स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्‍प भी मिलता है। वहीं महिंद्रा की ओर से एक्‍सयूवी 700 में दो लीटर का टीजीडीआई पेट्रोल इंजन दिया जाता है जिससे इसे 147 किलोवाट की पावर और 380 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 6स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्‍प मिलता है। दूसरे इंजन के तौर पर इसमें 2.2 लीटर की क्षमता का टर्बो डीजल सीआरडीई इंजन मिलता है जिससे इसे 114 और 136 किलोवाट की पावर और 360 और 420, 450 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें भी 6स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्‍प मिलता है।

यह भी पढ़ें- Hyundai Alcazar के सभी वेरिएंट से हटा पर्दा, जानिए बेस से लेकर टॉप मॉडल की कीमत तक सारी डिटेल 

लंबाई चौड़ाई

Hyundai Alcazar Facelift की कुल लंबाई 4560 एमएम है, इसकी चौड़ाई 1800 एमएम, ऊंचाई 1710 एमएम है। इसका व्‍हीलबेस 2760 एमएम और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 50 लीटर की है। वहीं Mahindra XUV 700 की कुल लंबाई 4695 एमएम, चौड़ाई 1890 एमएम, ऊंचाई 1755 एमएम और व्‍हीलबेस 2750 एमएम है। इसमें 60 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया जाता है।

कैसे हैं फीचर्स

Hyundai Alcazar Facelift में फीचर्स के तौर पर एंबिएंट लाइट्स, एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, 17 और 18 इंच डायमंड कट अलॉय व्‍हील्‍स, बॉडी कलर्ड बंपर, ड्यूल टोन इंटीरियर, स्‍मार्ट की के साथ पुश बटन स्‍टार्ट, रिमोट इंजन स्‍टार्ट, ड्यूल जोन ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, डिजिटल की, वेंटिलेटिड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, ईको, नॉर्मल और स्‍पोर्ट ड्राइविंग मोड्स, स्‍नो, मड और सैंड ट्रैक्‍शन कंट्रोल मोड्स, टाइप सी-यूएसबी चार्जर, पैसेंजर वैनिटी मिरर, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, बोस प्रीमियम साउंड सिस्‍टम, 10.25 डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ओटीए अपडेट्स शामिल हैं। वहीं Mahindra XUV 700 में 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, टाइप-सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 17 और 18 इंच डायमंड कट अलॉय व्‍हील्‍स, एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, ड्यूल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, वैनिटी मिरर इल्‍यूमिनेशन, इलेक्ट्रिक स्‍मार्ट डोर हैंडल, ममोरी फंक्‍शन ओआरवीएम, एड्रेनॉक्‍स जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

सेफ्टी फीचर्स

Hyundai Alcazar Facelift में छह और सात सीटों के विकल्‍प दिए जाते हैं। इसके अलावा इसमें छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, वीएसएम, एचएसी, टीपीएमएस, रियर डिस्‍क ब्रेक, ईएसएस, पार्किंग असिस्‍ट, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक हैडलैंप, हैडलैंप एस्‍कॉर्ट फंक्‍शन, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज,  इमोबिलाइजर, सीटबेल्‍ट रिमाइंडर, ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स को दिया जाता है। वहीं Mahindra XUV 700 में पांच, छह और सात सीटों के विकल्‍प के साथ एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, पैसिव की-लैस एंट्री, नी एयरबैग, टीपीएमएस, ADAS, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, ईएससी, कर्टेन एयरबैग, ऑटो हैडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, ड्राइवर ड्रोजिनेस डिटेक्‍शन, ब्‍लाइंड व्‍यू मॉनिटर, डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग, 360 डिग्री व्‍यू, ईपीबी, स्‍टॉप एंड गो जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

कितनी है कीमत

Hyundai Alcazar Facelift की एक्‍स शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 21.55 लाख रुपये है। वहीं Mahindra XUV 700 की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट को 25.।4 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Mahindra Thar Roxx की कीमत पर खरीद सकते हैं ये तीन बेहतरीन SUVs