Hyundai Exter CNG Vs Maruti Fronx CNG: सीएनजी वाली इन दोनों में से किस SUV को खरीदना होगा बेहतर
भारतीय बाजार में सीएनजी वाहनों की भी मांग में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में कंपनियों की ओर से नई तकनीक के साथ सीएनजी वाहनों को ऑफर किया जा रहा है। Hyundai ने हाल में ही अपनी गाड़ी में ड्यूल सीएनजी तकनीक को दिया है। हुंडई की एक्सटर और मारुति की फ्रॉन्क्स (Hyundai Exter CNG Vs Maruti Fronx CNG) में से किसे खरीदना बेहतर होगा। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में टाटा के बाद अब हुंडई ने भी डबल सीएनजी सिलेंडर तकनीक के साथ अपने वाहनों को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। कंपनी की ओर से पहली बार Hy-CNG Duo नाम की तकनीक के साथ Exter को लॉन्च किया गया है। इस तकनीक वाली हुंडई एक्सटर सीएनजी को खरीदना बेहतर है या फिर मारुति फ्रॉन्क्स सीएनजी (Hyundai Exter CNG Vs Maruti Fronx CNG) को खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
कितना दमदार इंजन
हुंडई एक्सटर Hy-CNG Duo में कंपनी की ओर से 1.2 लीटर का Bi-Fuel इंजन दिया गया है। जिसके साथ 5स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इसे एक किलो सीएनजी में 27.1 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। 1.2 लीटर इंजन से एसयूवी को 69 पीएस की पावर और 95.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। वहीं Maruti Fronx CNG में कंपनी की ओर से 1.2 लीटर का K-सीरीज इंजन दिया जाता है। जिससे एसयूवी को 89.73 पीएस की पावर और 98.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें भी 5स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाता है।
यह भी पढ़ें- Maruti Dzire Facelift लॉन्च होने को तैयार, मौजूदा वर्जन के मुकाबले होंगे बड़े बदलाव
कैसे हैं फीचर्स
कंपनी की ओर से Exter के Hy-CNG Duo को कई बेहतरीन फीचर्स को दिया है। इसमें स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लैंप, फुली ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, 20.32 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग, टीपीएमएस, ईएससी, एचएसी जैसे फीचर्स को दिया है। वहीं Maruti Fronx CNG में कंपनी की ओर से हेलोजन प्रोजेक्टर हैडलैंप, रूफ स्पॉयलर, स्किड प्लेट, शॉर्क फिन एंटीना, ड्यूल टोन इंटीरियर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, की-लैस एंट्री, पावर विंडो, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, गियर शिफ्ट इंडीकेटर, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, साइड और कर्टेन एयरबैग, फ्रंट ड्यूल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकर, एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कितनी है कीमत
हुंडई ने एक्सटर Hy-CNG Duo S वेरिएंट को 8.50 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इसके बाद SX वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.23 लाख रुपये रखी गई है और सीएनजी के साथ इसके टॉप वेरिएंट Exter Knight SX को 9.38 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं Maruti Fronx CNG की एक्स शोरूम कीमत 8.46 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट को 9.32 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- MG Hector Blackstorm Review 2024 : कैसी है एमजी हैक्टर ब्लैकस्टॉर्म एसयूवी, खरीदने में होगा फायदा या होगा नुकसान, जानें डिटेल
हुंडई एक्सटर | मारुति फ्रॉन्क्स सीएनजी | |
इंजन | 1.2 लीटर का Bi-Fuel इंजन | 1.2 लीटर का K-सीरीज इंजन |
पावर | 69 पीएस की पावर और 95.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क | 89.73 पीएस की पावर और 98.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क |
ट्रांसमिशन | 5स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन | 5स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन |
माइलेज | सीएनजी में 27.1 किलोमीटर/किलोग्राम | सीएनजी में 28.51 किलोमीटर/किलोग्राम |
बूट स्पेस | 210 लीटर | 308 लीटर |
फीचर्स | सनरूफ, एलईडी लाइट्स, 20.32 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम | हेलोजन प्रोजेक्टर हैडलैंप, रूफ स्पॉयलर, स्किड प्लेट, शॉर्क फिन एंटीना, ड्यूल टोन इंटीरियर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम |
सेफ्टी फीचर्स | छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, टीपीएमएस | छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल होल्ड असिस्ट |
एक्स शोरूम कीमत |
8.50 लाख रुपये से शुरू | 8.46 लाख रुपये से शुरू |