Move to Jagran APP

Hyundai Exter CNG Vs Tata Punch CNG: डबल सीएनजी सिलेंडर वाली इन दोनों में से किस गाड़ी को खरीदना होगा बेहतर

भारतीय बाजार में सीएनजी वाहनों की भी मांग में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में कंपनियों की ओर से नई तकनीक के साथ सीएनजी वाहनों को ऑफर किया जा रहा है। Tata Motors के बाद Hyundai ने भी अपनी गाड़ी में ड्यूल सीएनजी तकनीक को दिया है। इस तकनीक के साथ आने वाली Exter और Punch में से किसे खरीदना बेहतर होगा। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 17 Jul 2024 09:25 AM (IST)
Hero Image
Hyundai Exter और Tata Punch CNG में से किसे खरीदना होगा बेहतर। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में टाटा के बाद अब हुंडई ने भी डबल सीएनजी सिलेंडर तकनीक के साथ अपने वाहनों को लॉन्‍च करना शुरू कर दिया है। कंपनी की ओर से पहली बार Hy-CNG Duo नाम की तकनीक के साथ Exter को लॉन्‍च किया गया है। इस तकनीक वाली Hyundai Exter को खरीदना बेहतर है या फिर Tata Punch को खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

कितना दमदार इंजन

हुंडई एक्‍सटर Hy-CNG Duo में कंपनी की ओर से 1.2 लीटर का Bi-Fuel इंजन दिया गया है। जिसके साथ 5स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इसे एक किलो सीएनजी में 27.1 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। 1.2 लीटर इंजन से एसयूवी को 69 पीएस की पावर और 95.2 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। वहीं टाटा पंच सीएनजी में कंपनी की ओर से 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन दिया जाता है। जिससे एसयूवी को 73.5 पीएस की पावर और 103 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें भी 5स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाता है।

यह भी पढ़ें- दो लाख रुपये की Down payment के बाद Hyundai Exter का बेस वेरिएंट EX ले आएं घर, जानें कितनी बनेगी EMI

कैसे हैं फीचर्स

कंपनी की ओर से Exter के Hy-CNG Duo को कई बेहतरीन फीचर्स को दिया है। इसमें स्‍मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लैंप, फुली ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, 20.32 सेमी टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, छह एयरबैग, टीपीएमएस, ईएससी, एचएसी जैसे फीचर्स को दिया है। वहीं टाटा पंच सीएनजी में कंपनी की ओर से सी-पिलर माउंटिड रियर डोर हैंडल, ट्राई एरो फिनिश फ्रंट ग्रिल, टर्न इं‍डीकेटर के साथ ओआरवीएम, चार इंच डिजिटल क्‍लस्‍टर, 90  डिग्री ओपनिंग डोर, मैनुअल एसी, पावर विंडो, ऑटो हैडलैंप, फ्रंट सीट आर्मरेस्‍ट, रेन सेंसिंग वाइपर्स, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, चार स्‍पीकर, दो ट्विटर, सनरूफ, एबीएस, ईबीडी, ड्यूल एयरबैग, आइसोफिक्‍स, स्‍पीड अलर्ट, पार्किंग सेंसर, पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कितनी है कीमत

हुंडई ने एक्‍सटर Hy-CNG Duo S वे‍रिएंट को 8.50 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया है। इसके बाद SX वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 9.23 लाख रुपये रखी गई है और सीएनजी के साथ इसके टॉप वे‍रिएंट Exter Knight SX को 9.38 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं टाटा पंच के सीएनजी वर्जन की एक्‍स शोरूम कीमत 7.23 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट को 9.85 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

हुंडई एक्‍सटर टाटा पंच
इंजन 1.2 लीटर का Bi-Fuel 1.2 लीटर रेवोट्रॉन
पावर 69 पीएस की पावर और 95.2 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क 73.5 पीएस की पावर और 103 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क
ट्रांसमिशन 5स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन 5स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
माइलेज सीएनजी में 27.1 किलोमीटर/किलोग्राम                       --
बूट स्‍पेस                 -- 210 लीटर
 
फीचर्स सनरूफ, एलईडी लाइट्स, 20.32 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम सनरूफ, ऑटो हैडलैंप, 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम
सेफ्टी फीचर्स छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, टीपीएमएस ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, स्‍पीड अलर्ट
एक्‍स शोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये से शुरू 7.23 लाख रुपये से शुरू