10 लाख के अंदर खरीदें दमदार इंजन के साथ आने वाली ये SUVs , यहां देखें कारों की लिस्ट
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार एसयूवी मौजूद है। अगर आप अपने लिए एक नई एसयूवी खरीदने की प्लैनिग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए 10 लाख रुपये से कम में आने वाली एसयूवी की लिस्ट लेकर आए हैं। (जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 09 Apr 2023 02:39 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार एसयूवी मौजूद है। जिसमें मारुति से लेकर टाटा तक की कारें शामिल है। अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं वो भी एसयूवी तो आज हम आपके लिए 10 लाख रुपये में आने वाली एसयूवी की लिस्ट लेकर आए हैं।
Tata Punch
भारतीय बाजार में सबसे सस्ती एसयूवी में से एक Tata Punch है, इस कार की कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। पंच में 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर एनए पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है।
Nissan Magnite
इस कार की कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, ये 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर एनए पेट्रोल इंजन या 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड मोटर के साथ आती है।Renault Kiger
ये कार भारतीय बाजार में निसान मैग्नाइट के समान प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन के साथ आती है, इसकी शुरुआती कीमत 6.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Hyundai Venue
इस कार की कीमत 7.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो भारत में चौथी सबसे सस्ती एसयूवी में से एक है। ये NA पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है।kia sonet
भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 7.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ये Hyundai Venue के सामान्य फीचर्स के साथ आती है।
Tata Nexon
इस कार की कीमत 7.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के साथ आती है ये 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल मोटर के साथ आती है।Maruti Suzuki Brezza
मारुति लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। इस कार की कीमत 8.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है जो 105 PS पावर जनरेट करता है।Mahindra XUV300
भारतीय बाजार में XUV300 सबसे किफायती कीमत पर आने वाली एसयूवी में से एक है। इस कार की कीमत 8.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।Mahindra Bolero Neo
इस लिस्ट में अगली कार महिंद्रा बोलेरो नियो है। जो वर्तमान में 9.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ आती है। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन 100 पीएस/260 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।Mahindra Thar 2WD
भारतीय बाजार में थार सबसे अधिक युवाओं द्वारा पसंद की जाती है। इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आता है जो 117 पीएस की पावर जनरेट करता है।