Hyundia Exter और Tata Punch की कीमत बराबर, लेकिन खासियत बिल्कुल अलग; खरीदने से पहले जानिए आपके लिए कौन बेहतर
Hyundia Exter और Tata Punch की शुरुआती कीमत फिलहाल एक बराबर हैं। भारतीय बाजार में हुंडई के पास अब तक माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में कोई कार नहीं थी ऐसे में लोग Tata Punch को खरीदना ज्यादा पसंद करते थे। Exter के लॉन्च के बाद ग्राहक इन दोनों में बट सकते हैं। आइए इन दोनों के बारे में जान लेते हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 10 Jul 2023 02:11 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की दूसरी बड़ी कार निर्माता कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित माइक्रो एसयूवी Hyundia Exter को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 6 लाख से भी कम रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। जैसा कि पहले से ही कहा जा रहा था, Hyundia Exter भारतीय बाजार में Tata Punch को सीधे तौर पर टक्कर देने वाली है।
अपने इस लेख में हम इन दोनों कार के बारे में बात करने वाले हैं। अगर आप अब तक इस बात से कन्फ्यूज थे कि Hyundai Exter के लॉन्च होने के बाद ये फैसला करेंगे कि पंच और एक्स्टर में आपके लिए कौन बेहतर होगी, आइए जान लेते हैं।
Hyundia Exter और Tata Punch की कीमतें
भारतीय बाजार में हुंडई के पास अब तक माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में कोई कार नहीं थी, ऐसे में लोग Tata Punch को खरीदना ज्यादा पसंद करते थे। Exter के लॉन्च के बाद ग्राहक इन दोनों में बट सकते हैं। अगर कीमतों की बात करें तो Hyundai Exter को कंपनी ने 5,99,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं, Tata Punch भी भारतीय बाजार में 5,99,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।
Hyundia Exter और Tata Punch के इंजन
Hyundia Exter को पावर देने के लिए 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83 पीएस की अधिकतम पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और पैडल शिफ्टर्स के साथ एक वैकल्पिक एएमटी से भी जोड़ा गया है। Hyundai Exter MT के लिए 19.4 kmpl और AMT के लिए 19.2 kmpl के माइलेज का दावा करती है। हुंडई अपनी एसयूवी के साथ एक वैकल्पिक सीएनजी किट भी दे रही है, जो मानक के रूप में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगी।वहीं, Tata Punch को 1.2 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसे पेट्रोल व सीएनजी इंजन ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें दिया जाने वाला 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन 86.63bh का पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1199 सीसी सीएनजी इंजन 117.74bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। टाटा पंच मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध है।