Move to Jagran APP

Car Loan लेना है तो तुरंत जान लें ये बातें, नहीं तो फिर जाएगा आपके पूरे प्लान पर पानी

सस्ती से सस्ती कार खरीदने के लिए भी व्यक्ति को तीन से चार लाख रुपये कम से कम खर्च करने पड़ते हैं और यह जरूरी नहीं है कि किसी व्यक्ति के पास हर समय इतना पैसा हो। इसीलिए बड़ी संख्या में लोग कार खरीदने के लिए लोन लेते हैं।

By Atul YadavEdited By: Updated: Wed, 07 Sep 2022 05:39 PM (IST)
Hero Image
लोन लेते समय जरूर रखें ये डॉक्यूमेंट्स
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। क्या आप भी लोन पर नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। नहीं तो आखिरी समय में आपका सपना टूट सकता है। यदि किसी व्यक्ति को कार लोन लेना है तो बहुत जरूरी है कि वह पहले कुछ बातें जान ले।

सिबिल स्कोर और रीपेमेंट कैपेबिलिटी

जब भी आप लोन लेने जाएंगे तो बैक सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर पूछेगा। लोन के समय बैंक सिबिल स्कोर और रीपेमेंट कैपेबिलिटी ही चेक करता है। कुल मिलाकर रीपेमेंट कैपेबिलिटी का मतलब है ये हैं कि क्या आप लोन चुकाने में सक्षम हैं या नहीं। इसी को सबसे पहले बैंक चेक करता है, तब जाकर लोन के लिए प्रॉसेस को आगे बढ़ाता है।

लोन की अवधि और ईएमआई

लोन कितने समय में आप चुका सकते हैं उसका आकलन लोन लेने से पहले कर लें ताकि, आप सही समय अवधि में बैंक का कर्ज वापस कर सकें।लंबी अवधि का लोन होने के कारण आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ रहा है। ऐसे में पहले ही यह तय करें कि आप कितनी अवधि का लोन लेना चाहते हैं। इसके अलावा लोन की ईएमआई भी अपने बजट के अनुसार रखें। अगर आपके बजट से ज्यादा की ईएमआई होगी तो आपको उसे भरने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

डॉक्यूमेंट्स है जरूरी

जब भी आप नई गाड़ी के लिए लोन लेने जाएं तो आप संबंधित डॉक्यूमेंट्स जरूर अपने पास रखें। अगर आप वेतनभोगी हैं तो बीते 3 महीने की सैलरी स्लिप, इनकम टैक्‍स रिटर्न या फॉर्म 16 की कॉपी और अगर स्‍वरोजगारियों हैं तो बीते तीन साल के इनकम टैक्‍स रिटर्न की कॉपी तथा पिछले तीन साल का सीए सर्टिफायड/ऑडिटेड बैलेंस शीट आदि की जरूरत पड़ेगी। लोन लेने से पहले सभी एक एक फोटोकॉपी भी अपने पास रखें।