Bike Maintenance Checklist: कई दिनों से खड़ी बाइक नहीं हो रही स्टार्ट, तो अपनाएं ये टिप्स
Bike Maintenance Tips अगर आप लंबे समय तक के लिए अपनी बाइक को खड़ी रखकर घूमने चले जाते हैं या फिर आप अपनी बाइक को चलाने के लिए नहीं निकाल रहे हैं तो उसमें कई तरह की समस्याएं हो सकती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर बता रहे हैं कि आप इन समस्याओं से बचने के लिए क्या कर सकते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कई बार ऑफिस के टूर या फिर कॉलेड की छुट्टी होने की वजह से बाइक कई दिनों तक खड़ी रह जाती है। वहीं, जब आप उसे स्टार्ट करने जाते हैं तो वह स्टार्ट नहीं होती है। जिसे आपको इसे धक्के मारकर मैकेनिक के पास लेकर जाना पड़ता है। लंबे समय तक बाइक खड़ी रहने पर उसमें कई तरह की दिक्कत आ सकती है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि इन समस्याओं से बचने के लिए क्या करना चाहिए।
बैटरी में आती है दिक्कत
अगर बाइक लंबे समय तक खड़ी रहती है तो उसकी बैटरी डिस्चार्ज हो सकती है। जिसकी वजह से बाइख को स्टार्ट करने में परेशानी आ सकती है। इसलिए बैटरी को समय-समय पर चार्ज करना जरूरी होता है।
यह भी पढ़ें- बनना चाहते हैं परफेक्ट राइडर, तो हमेशा ध्यान रखें ये 3 जरूरी बातें
टायर प्रेशर
लंबे समय तक बाइक खड़ी रहने से टायरों में हवा हम हो सकती है, जिसकी वजह से फ्लैट स्पॉट्स भी आ सकते हैं। इसकी वजह से टायर खराब हो सकते हैं। जिसकी वजह से सफर के दौरान असुविधा हो सकती है। इसलिए उसके टायर प्रेशर को बनाकर रखें।
फ्यूल डिटेरिओरेशन
पेट्रोल या डीजल अगर लंबे समय तक टैंक में पड़े रहता है तो वह खराब हो सकते हैं। जिसकी वजह से इंजन की समस्याएं आ सकती हैं। इतना ही नहीं लंबे समय तक खड़ी बाइक पर जंग लगने की समस्या भी देखने के लिए मिल सकती है।यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक या पेट्रोल स्कूटर, जानें कौन है बेहतर
ब्रेक फेल्योर
जब बाइक लंबे समय तक खड़ी रहती है तो उसके ब्रेक फ्लूइड असर पड़ता है। बाइक का ब्रेक पेडल जाम हो सकता है। साथ ही इंजन ऑयल जम सकता है, जो इंजन को नुकसान पहुंचा सकता है।इन समस्याओं से बचने के उपाय
- अगर लंबे समय तक बाइक खड़ी रहती है तो उसके बैटरी को समय-समय पर चार्ज करें।
- समय-समय पर टायर प्रेशन को चेक करें और जरूरत के हिसाब से हवा भरें।
- जब बाइक को लंबे समय तक खड़ी करें तो फ्यूल टैंक को पूरा भरकर रखें या फिर इंजन स्टैबिलाइजर का इस्तेमाल करें।
- जब बाइक को लंबे समय के लिए खड़ी करें तो उसे कवर से ढक कर रखें।
- अगर आप बाइक को लंबे समय तक नहीं निकाल रहे हैं तो समय-समय पर ब्रेक्स, इंजन ऑयल की जांज करें।