Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं टूटेगा कार खरीदने का सपना, Car Loan लेना है तो तुरंत जान लें ये बातें

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2022 09:08 PM (IST)

    अगर आप नई कार लोन पर खरीदने का विचार बना रहे हैं तो सबसे पहले आप सम्बंधित कागजत अपने पास रखने की आवश्यकता है। जब भी आप लोन लेने बैंक में जाते हैं तो सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाता है।

    Hero Image
    कार लोन के लिए पहले से तैयार रखें दस्‍तावेज

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बड़ी संख्या में लोग कार खरीदने के लिए लोन लेते हैं। यह लोन बैंकों के साथ-साथ एनबीएफसी भी मुहैया कराती हैं। अगर आप भी नई गाड़ी लोन पर लेना चाहते हैं तो नीचे कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं, जिनको अपना कर अपनी ड्रीम कार खरीद सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार लोन के लिए पहले से तैयार रखें दस्‍तावेज

    अगर आप नई कार लोन पर खरीदने का विचार बना रहे हैं तो सबसे पहले आप सम्बंधित कागजात अपने पास एकत्र करने की आवश्यकता है, जिसमें फोटो आईडी, एज प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और छह महीने का बैंक स्‍टेटमेंट शामिल हैं। लोन करने के लिए अगर ये डॉक्यूमेंट्स अगर आपके पास होंगे तो आपको ज्यादा दौड़-भाग की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

    सिबिल स्कोर और रीपेमेंट कैपेबिलिटी

    जब भी आप लोन लेने बैंक में जाते हैं तो सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाता है। सिबिल स्कोर का मतलब है कि उस लोन को चुकाने की आपकी हैसियत है या नहीं। अगर आप रिपेमेंट कैपेबिलिटी को लेकर कंफ्यूज है तो बता दें कि रीपेमेंट कैपेबिलिटी उसे कहते हैं का मतलब है कि आप लिए गए लोन को चुकाने की कितनी क्षमता रखते हैं की जा रही है

    लोन की अवधि और ईएमआई

    लोन लेते समय अक्सर जो आम गलती होती है वो है लोन कितनी अवधी तक की लेनी है उसका चुनाव करना। इसलिए अगर बैंक आपको लोन दे रहा है तो लोन चुकाने की अवधि को लेकर थोड़ा अधिक सीरियस रहें। क्योंकि अगर आप अधिक समय के लिए लोन लेते हैं तो आपको अधिक ब्याज देना पड़ सकता है। इसके अलावा लोन की ईएमआई भी अपने बजट के अनुसार रखें। अगर आपके बजट से ज्यादा की ईएमआई होगी तो आपको उसे भरने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।