नहीं टूटेगा कार खरीदने का सपना, Car Loan लेना है तो तुरंत जान लें ये बातें
अगर आप नई कार लोन पर खरीदने का विचार बना रहे हैं तो सबसे पहले आप सम्बंधित कागजत अपने पास रखने की आवश्यकता है। जब भी आप लोन लेने बैंक में जाते हैं तो सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाता है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बड़ी संख्या में लोग कार खरीदने के लिए लोन लेते हैं। यह लोन बैंकों के साथ-साथ एनबीएफसी भी मुहैया कराती हैं। अगर आप भी नई गाड़ी लोन पर लेना चाहते हैं तो नीचे कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं, जिनको अपना कर अपनी ड्रीम कार खरीद सकते हैं।
कार लोन के लिए पहले से तैयार रखें दस्तावेज
अगर आप नई कार लोन पर खरीदने का विचार बना रहे हैं तो सबसे पहले आप सम्बंधित कागजात अपने पास एकत्र करने की आवश्यकता है, जिसमें फोटो आईडी, एज प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और छह महीने का बैंक स्टेटमेंट शामिल हैं। लोन करने के लिए अगर ये डॉक्यूमेंट्स अगर आपके पास होंगे तो आपको ज्यादा दौड़-भाग की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
सिबिल स्कोर और रीपेमेंट कैपेबिलिटी
जब भी आप लोन लेने बैंक में जाते हैं तो सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाता है। सिबिल स्कोर का मतलब है कि उस लोन को चुकाने की आपकी हैसियत है या नहीं। अगर आप रिपेमेंट कैपेबिलिटी को लेकर कंफ्यूज है तो बता दें कि रीपेमेंट कैपेबिलिटी उसे कहते हैं का मतलब है कि आप लिए गए लोन को चुकाने की कितनी क्षमता रखते हैं की जा रही है
लोन की अवधि और ईएमआई
लोन लेते समय अक्सर जो आम गलती होती है वो है लोन कितनी अवधी तक की लेनी है उसका चुनाव करना। इसलिए अगर बैंक आपको लोन दे रहा है तो लोन चुकाने की अवधि को लेकर थोड़ा अधिक सीरियस रहें। क्योंकि अगर आप अधिक समय के लिए लोन लेते हैं तो आपको अधिक ब्याज देना पड़ सकता है। इसके अलावा लोन की ईएमआई भी अपने बजट के अनुसार रखें। अगर आपके बजट से ज्यादा की ईएमआई होगी तो आपको उसे भरने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।