Kawasaki Ninja 650 Bike को लेने का बना रहे हैं प्लान? जानें बिना पैसे दिए कैसे ले जा सकेंगे घर
Kawasaki Ninja 650 bike एक सुपर स्पोर्टी बाइक के तौर पर भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें 649cc वाला लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जो 4.3 इंच के फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले जैसे बहुत से फीचर्स से लैस है।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Thu, 03 Nov 2022 03:44 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kawasaki Ninja 650 Bike: अगर आप इन दिनों कावासाकी की हाल में आई निंजा 650 बाइक को खरीदने की योजना बना रहे हैं, लेकिन इसके लिए आपका बजट कम पड़ रहा है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो इसे बिना एक भी रुपया दिए घर ले जा सकते हैं।
इसके लिए आपको जीरो डाउनपेमेंट के साथ कावासाकी निंजा 650 बाइक के लिए एक लोन लेना होगा। लिए गए लोन के तहत बाइक खरीदते समय आपको एक भी रुपया देने की जरूरत नहीं होगी, लेकिन हर महीने EMI की किस्त चुकानी पड़ेगी। तो चलिए जीरो डाउनपेमेंट पर निंजा बाइक को खरीदने के लिए कितनी EMI देनी पड़ेगी, इसके गणित को समझते हैं।
Kawasaki Ninja 650 के लिए EMI
कावासाकी निंजा 650 अगर जीरो डाउनपेमेंट पर खरीदी जाए तो सबसे पहला सवाल आता है कि इसके लिए कितनी EMI देनी पड़ेगी। उदाहरण के लिए अगर जीरो डाउनपेमेंट पर इस बाइक को खरीदते हैं और लोन की अवधि 36 महीने और ब्याज दर 6 प्रतिशत होगी। इस स्थिति में आपका लोन कुल 7,79,345 रुपये का बनता है और इसके लिए हर महीने 23,709 रुपये की EMI देनी पड़ेगी। हालांकि, आप आपने हिसाब से डाउनपेंमेंट, लोन अवधि और ब्याज दर को कम ज्यादा कर सकते हैं।बता दें कि कावासाकी निंजा की कीमत 6.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है और इसे कई अपडेट के साथ नए कलर विकल्प में उतारा गया है।
कावासाकी निंजा का पावरट्रेन
2022 निंजा 650 में जबरदस्त पावरट्रेन को शामिल किया गया है। इसमें 649cc वाला लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन मोटर दिया गया है, जो 68PS की पावर और 65Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके अलावा, यह इंजन स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच द्वारा सहायता प्राप्त 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यह बाइक 4.3 इंच का फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है और सस्पेंशन ड्यूटी के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक कंट्रोल दिया गया है।
ये भी पढ़ें-गाड़ी की टंकी में पड़ा तेल भी हो सकता है खराब, इतने दिन नहीं बदला तो लग सकती है हजारों की चपतसर्दियों में बाइक चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान, मुश्किल में डाल सकती है जरा-सी चूक, जानें कैसे