नए रंग-रूप के साथ Kawasaki Ninja ZX-4RR भारत में लॉन्च, चार राइड मोड समेत मिले एडवांस फीचर्स
Ninja ZX-4RR launch जापानी बाइक मेकर कावासाकी ने भारत में 2025 Kawasaki Ninja ZX-4RR को लॉन्च किया है। नई कावासाकी निंजा ZX-4RR की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 9.42 लाख रुपये रखी गई है। वहीं यह पुरानी मॉडल से 32000 रुपये महंगी भी है। भारत में इसे काफी कम संख्या में लेकर आया गया है। इसे नए कलर ऑप्शन और एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जापानी बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी पुरानी बाइक को नए अपडेट के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने 2025 कावासाकी निंजा ZX-4RR को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे ग्लोबल मार्केट में शोकेस करने के तुरंत बाद भारत में लेकर आई है। इसे नए कलर ऑप्शन के साथ ही नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। आइए जानते हैं 2025 Kawasaki Ninja ZX-4RR में क्या नया दिया गया है।
2025 Kawasaki Ninja ZX-4RR: इंजन
नई कावासाकी निंजा ZX-4RR में 399 cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-फ़ोर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 77 bhp की पावर और 39 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह रैम एयर के साथ 80 bhp की पावर भी जनरेट करता है। इसके इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
2025 Kawasaki Ninja ZX-4RR: फीचर्स
- नई कावासाकी निंजा ZX-4RR में स्टाइलिंग शार्प फेयरिंग, ट्विन-एलईडी हेडलाइट्स और अपस्वेप्ट टेल दिया गया है, जिसकी वजह से यह पहले से ज्यादा शानदार लग रही है। इसके बॉडीवर्क के नीचे एक हाई-टेंसिल स्टील ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है। वहीं, इसमें USD फोर्क और बैक-लिंक मोनोशॉक के जरिए सस्पेंड किया गया है। बाइक में 17-इंच के पहियों को लगाया गया है। इसमें ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ 290 मिमी की डुअल डिस्क और पीछे की तरफ 220 मिमी की डिस्क ब्रेक दी गई है।
- बाइक में चार राइड मोड दिए घए हैं, जो स्पोर्ट, रोड, रेन या कस्टम है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS भी दिया गया है। इसमें कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है।
- नई निंजा ZX-4RR को नए कलर ऑप्शन में लाया गया है, जो लाइम ग्रीन/एबोनी/ब्लिज़र्ड व्हाइट है। इसके अलावा बाइक में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।