Car Service: कार की रेगुलर सर्विसिंग के दौरान इन पांच बातों का रखें ख्याल, बढ़ जाएगी गाड़ी की उम्र
भारत में बड़ी संख्या में लोग कार का उपयोग करते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि उनकी कार में कोई परेशानी है। कार में कुछ खास बातों का ध्यान रखते हुए सर्विस करवाई जाए तो फिर कई परेशानियों को सर्विस के दौरान ही दूर किया जा सकता है। कार की रेगुलर सर्विस के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। बिना किसी परेशानी के साथ ही कार को लंबे समय तक चलाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कार की सामान्य सर्विस के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
जरूरी है सर्विस
किसी भी कार की लंबी उम्र के लिए सर्विस का समय पर होना काफी जरूरी होता है। ऐसा करने से न सिर्फ खराब हो चुके पार्ट्स, इंजन ऑयल और ऑयल फिल्टर को बदला जाता है। बल्कि समय पर सर्विस के कारण भविष्य में आने वाली परेशानियों को भी कार से दूर रखा जा सकता है।
इंजन ऑयल का रखें ध्यान
जब भी कार की रेगुलर सर्विस करवाएं तो हमेशा कार में अच्छी क्वालिटी का ही इंजन ऑयल डलवाएं। कई बार लोग थोड़े पैसे बचाने के लिए खराब क्वालिटी के इंजन ऑयल का उपयोग अपनी कार में करते हैं। ऐसा करने के कारण कार को ज्यादा नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही ज्यादा समय और पैसे कार को फिर से ठीक करवाने में लगते हैं।यह भी पढ़ें- Electric Vehicle: Fix Battery वाले इलेक्ट्रिक वाहन के होते हैं ये चार बड़े फायदे, जानें डिटेल
सही ऑयल फिल्टर का करें चुनाव
अगर कार में इंजन ऑयल समय पर बदला जाए और साथ में ऑयल फिल्टर को भी हर बार बदला जाए तो फिर इंजन में गंदगी जमा होने का खतरा काफी कम हो जाता है। ऑयल फिल्टर का काम इंजन में जाने वाले ऑयल की गंदगी को हटाना होता है। अगर खराब क्वालिटी का फिल्टर लगाया जाता है तो ऑयल फिल्टर जल्दी खराब हो सकता है।एयर फिल्टर भी बदलें
कार की रेगुलर सर्विस के दौरान कार के एयर फिल्टर को भी चेक करना चाहिए। अगर कार में लगे एयर फिल्टर को साफ नहीं किया जाता तो इंजन तक जरूरी मात्रा में पहुंचने वाली हवा में कमी आती है और इससे इंजन को ज्यादा क्षमता से काम करना पड़ता है। जिस कारण ईंधन की खपत भी बढ़ जाती है। जरूरत हो तो एयर फिल्टर को भी बदला जा सकता है।