Car Tips: इन पांच टिप्स को रखें ध्यान, तेज गर्मी में भी सुरक्षित रहेगी आपकी कार
भारत के सभी राज्यों में काफी तेज गर्मी पड़ रही है लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में अपनी कार को भी गर्मी से सुरक्षित रखना काफी जरूरी होता है। ऐसा न करने पर कई तरह की परेशानियां आने का खतरा बढ़ जाता है। किन पांच तरीकों से गर्मियों के दौरान कार को सुरक्षित (Car Tips for Summers) रखा जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर भारत सहित देश के सभी राज्यों में तेज गर्मी पड़ रही है। इस तरह के मौसम में अपनी कार की सही तरह से देखभाल करना काफी जरूरी हो जाता है। ऐसा न करने पर कार में समस्याएं आ सकती हैं, जिससे सफर के दौरान परेशानी होने का खतरा बढ़ जाता है। किन पांच तरीकों से कार को तेज गर्मी में भी सुरक्षित रखा जा सकता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं।
समय पर करवाएं सर्विस
अपनी कार की सही तरह से देखभाल करनी हो तो समय पर सर्विस को जरूर करवाना चाहिए। ऐसा करने से कार को गर्मी सहित किसी भी मौसम में बिना परेशानी चलाया जा सकता है। सर्विस के दौरान कार में आने वाली कई परेशानियों को पहले ही ठीक करवाया जा सकता है। जिससे सफर के दौरान किसी भी तरह की समस्या नहीं आती।
टायर का रखें ध्यान
गर्मियों के दौरान कार चलाते हुए टायर ही सड़क के साथ संपर्क बनाने का काम करते हैं। ऐसे में अगर टायर के साथ लापरवाही की जाए तो फिर सफर के बीच में कार पंचर होने से भी परेशानी हो सकती है। इसके अलावा टायर में हवा कम हो तो इंंजन को ज्यादा क्षमता से काम करना पड़ता है, जिससे ईंधन की खपत भी बढ़ जाती है।यह भी पढ़ें- Swift 2024 vs Baleno: मारुति की हैचबैक कार Swift को खरीदना है बेहतर या फिर Baleno को घर लाने में होगी समझदारी, जानें पूरी डिटेल
एसी की करवाएं सर्विस
गर्मियों के समय कार में सफर करते हुए अगर एसी से सही तरह की कूलिंग न मिले तो मंंजिल तक पहुंचने में परेशानी हो जाती है। इसलिए कार के एसी की भी समय पर सर्विस करवाने से तेज गर्मी में भी केबिन में ठंडक बनी रहती है, जिससे सफर आसानी से पूरा हो जाता है।छाया में खड़ी करें कार
गर्मी के समय कार को कभी भी सीधी धूप में खड़ी नहीं करनी चाहिए। इससे कार का केबिन काफी तेजी से गर्म हो जाता है और सफर के समय कार को ठंडा करने में ज्यादा समय और ईंधन की खपत होती है। इसके अलावा तेज धूप के कारण कार का पेंट भी खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। कोशिश करनी चाहिए कि कार को कवर्ड पार्किंग या छाया में खड़ी करें।
यह भी पढ़ें- MG Comet Review: कैसी है देश की सबसे सस्ती Electric Car, क्या खरीदने में होगा फायदा या हो सकता है नुकसान, जानें डिटेल