बगैर कूलेंट के चलाएंगे गाड़ी तो हो जाएगा ये खेल! जानिए घर बैठे कैसे करें इसे ठीक
कूलेंट फ्लश को रेडिएटर फ्लश भी कहा जा सकता है। ये कार के अंदर कूलेंट साफ करने वाले केमिकल का मिक्चर है। इसके साथ ही इसका इस्तेमाल स्केलिंग और जंग हटाने के लिए भी किया जाता है। कार में इसका होना सबसे जरूरी होता है।
By Atul YadavEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2022 12:41 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जैसे लोगों को अपने बॉडी का टेंपरेचर मेंटेन करने के लिए पानी की जरूरत पड़ती है, ठीक वैसे ही गाड़ी के इंजन को ठंडा रखने के लिए कूलेंट की जरूरत पड़ती है। अगर आपके कार के इंजन से बदबू आ रही है तो आपको समय के साथ ही कूलेंट बदलवा लेना चहिए। कार में बदबू आने के कारण ओवरहीटिंग और कूलेंट का ठीक से काम नहीं करना भी हो सकता है। ऐसा होने पर आप अपने गाड़ी के इंजन को चेक करें और कूलेंट की मात्रा की जांच करें। कूलेंट की मात्रा कम पाए जाने पर आपको सर्विस स्टेशन जाने की जरूरत नहीं है, यह काम आप घर पर भी कर सकते हैं। आइये जानें कैसे?
क्या है कूलेंट?कूलेंट आपके कार के इंजन को ठंडा रखकर उसे ज्यादा सक्षम बनाता है। आपको बता दे कूलेंट फ्लश को रेडिएटर फ्लश भी कहा जा सकता है। ये कार के अंदर कूलेंट साफ करने वाले केमिकल का मिक्चर है। इसके साथ ही इसका इस्तेमाल स्केलिंग और जंग हटाने के लिए भी किया जाता है। कार में इसका होना सबसे जरूरी होता है।
कूलेंट कम होने पर होने लगती है ये समस्या
जब कूलेंट कम होगा, तो आपका इंजन गर्म होना शुरू हो जाएगा। इंजन को नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए यह सुविधा ऑटोमैटिक रूप से इंजन को बंद कर देगी। एक बार जब आपका इंजन ठंडा हो जाता है, तो आप अपनी कार फिर से चला सकेंगे।
इन स्टेप्स को फॉलो करके भरे अपनी गाड़ी के रिडियेटर में कूलेंट
- अगर आपकी गाड़ी स्टॉर्ट है तो सबसे पहले आप इंजन को बंज करें और इंजन ठंडा होने का इंतजार करें
- इंजन ठंडा होने के बाद रिटेयेटर को खोलें
- उसमें से पुराने कूलेंट को बाहर निकालें
- अपने नए कूलेंट डिब्बे को बाहर से हिला लें ताकि वो पूरा मिक्स हो जाए।
- कूलेंट को रिडेयेटर में भरकर कैप को बंद कर दें।
- बाहर से कूलेंट लेवल को चेक कर लें।
- अब आप अपने गाड़ी के इंजन को ऑन करके परफॉर्मेंस टेस्ट ले सकते हैं।