अब नहीं होगा कन्फ्यूजन, केवल इतने प्रकार के होते हैं गाड़ियों के Insurance; जानिए कैसे होगा आपको फायदा
प्रत्येक वाहन मालिक को अपनी गाड़ी का Insurance करवाना अनिवार्य है क्योंकि अगर वाहन मालिक ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें भारी भरकम चालान का सामना करना पड़ सकता है। Insurance कराने से व्हीकल मालिक को ही फायदा है। आइये आसान भाषा में समझते हैं इसके फायदे
By Atul YadavEdited By: Updated: Thu, 14 Jul 2022 02:08 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कई बार Insurance का चुनाव करते समय व्हीकल मालिक को कन्फ्यूजन होती है, लेकिन आज इस खबर को पढ़ने के बाद आपकी सारी कन्फ्यूजन दूर हो जाएगी, क्योंकि यहां हम आपको बताने जा रहे हैं भारत में कितने प्रकार के Vehicle Insurance होते हैं। बता दें भारतीय मोटर अधिनियम के अनुसार, भारत में कार बीमा होना अनिवार्य है। यह ध्यान रखना उचित है कि केवल Third Party Car Insurance अनिवार्य है।
Comprehensive Car Insurance
कंप्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस सबसे जरूरी इंश्योरेंस में से एक है, यह वाहन मालिक को हाई लेवल की सुरक्षा प्रदान करता है। इसमें आम तौर पर थर्ड पर्सन की देनदारियां, व्यक्तिगत दुर्घटना/चोट कवरेज, वाहन को नुकसान, और गैर-टकराव क्षति शामिल होती है।
Third-party Liability Only Coverage
मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार प्रत्येक वाहन मालिक को थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करवाना अनिवार्य है। थर्ड पार्टी कार बीमा तीसरे पक्ष के क्षतिग्रस्त वाहनों की मरम्मत / प्रतिस्थापन की लागत, तीसरे पक्ष के इलाज की लागत और उनकी मौत के बाद होने वाली देनदारियों को कवर करती है। तीसरे पक्ष को आउट-ऑफ-पॉकेट भुगतान से बचने के लिए शामिल कारकों के अनुसार बीमा राशि की सही राशि का चयन करना महत्वपूर्ण है।Personal Injury/Accident Coverage
व्यक्तिगत चोट कवरेज का सीधा फायदा वाहन मालिक और ड्राइवर को होता है। उदाहरण के तौर पर देखें तो, यह बीमा वाहन के मालिक-चालक के उपचार से जुड़े सभी खर्चों को कवर करेगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए बीमा पॉलिसी भी उपलब्ध हैं। निवेश का अधिकतम लाभ उठाने के लिए कोई उपयुक्त कवरेज का चयन कर सकते हैं।
Collision Coverage
इस प्रकार के कवरेज किसी के स्वयं के वाहन की मरम्मत की लागत के लिए प्रदान करता है, जो क्षतिग्रस्त हो गया है। अगर वाहन लोन पर खरीदा गया है तो यह कवरेज होना जरूरी है।Uninsured Motorist Protection
इस प्रकार का बीमा ऐसे समय में कवरेज प्रदान करता है, जब गलती से चालक के पास आपकी लागतों को कवर करने के लिए बीमा नहीं होता है। यदि आपके पास यह कवरेज है तो आपको चिकित्सा बिल या किसी अन्य मरम्मत/प्रतिस्थापन लागत को कवर करने के लिए अपनी जेब से भुगतान नहीं करना पड़ेगा, जबकि गलती चालक के पास बीमा नहीं है।