Road Safety Tips: चलाना सीख रहे हैं बाइक या स्कूटर, तो इन सेफ्टी टिप्स का कारें पालन
Bike and Scooter Riding Tips अगर आप बाइक या स्कूटर चलाना सीख रहे हैं तो आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। हम यहां पर उन 10 बातों के बारे में बता रहे हैं जिनका ध्यान आपको बाइक या स्कूटर चलाना सीखने के दौरान रखना चाहिए। आप इन टिप्स को अपनाकर दोपहिया सीखने के दौरान सेफ रह सकते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हर साल बाइक या फिर स्कूटर से सड़क हादसों का संख्या देश में अच्छी खासी दर्ज होती है। जिसमें से अधिकतर एक्सीडेंट चालकों द्वारा सेफ्टी नॉर्म का पालन नहीं करना होता है। वहीं, अगर आप बाइक या स्कूटर चलाना सीख रहे हैं तो आपके लिए सेफ्टी नियमों का पालन करना करना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। हम यहां पर उन खास टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिसे आपको फॉलो करना चाहिए।
अच्छी क्वालिटी का हेलमेट पहनें
अगर आप बाइक चलाना सीख रहे हैं, तो आपको हेलमेट जरूर पहनना चाहिए। यह न केवल आपकी सुरक्षा करता है, बल्कि आपको चालान से भी बचाता है। हेलमेट हमेशा किसी अच्छी कंपनी और अच्छी क्वालिटी का ही खरीदें। हेलमेट खरीदने के दौरान यह जरूर चेक करें कि वह आईएसआई मार्क वाला हो। इसके साथ ही चेक करें कि जो हेलमेट आप ले रहे हैं वो आपके सिर पर सही से फिट हो रहा है या नहीं।
यह भी पढ़ें- सीख रहे हैं कार ड्राइविंग, तो पहले जरूर जान लें ये 10 बातें
दोनों ब्रेक का इस्तेमाल सीखें
बाइक या स्कूटर सीखने से पहले आपको इसके दोनों ब्रेक का इस्तेमाल सही से करना सीखना चाहिए। ऐसा करने से आप अपनी गाड़ी को सफलतापूर्वक रोक पाएंगे। इतना ही नहीं ब्रेक का सही से इस्तेमाल करना सीखना आपकी सुरक्षा के लिए भी काफी अहम होता है।
तेज रफ्तार में नहीं चलाएं बाइक
दोपहिया सीखने वाले चालकों को हमेशा अपनी गाड़ी की रफ्तार कम रखनी चाहिए। अगर आप तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं और उसे सही समय पर कंट्रोल नहीं कर पाते तो आपका एक्सीडेंट हो सकता है। इतना ही आप खुद से साथ ही दूसरों को भी मुसीबत में डाल सकते हैं।अपनी लेन में चलाएं गाड़ी
आपको हमेशा अपनी लेन में ही गाड़ी को चलाना चाहिए। अगर आपको सड़क पर कहीं मुड़ना हो या रुकना हो तो इसकी सूचना आपको साइड इंडिकेटर्स से देना चाहिए।आपकी अपनी लेन को अचानक नहीं बदलना चाहिए। अपने अगले मूव के बारे में इंडिकेटर या जरूरी हो तो गाथ से भी बताएं। सड़क पर आपका अचानक लेन बदलना हादसे को न्योता दे सकता है।
यह भी पढ़ें- 5 लाख रुपये से कम कीमत में ये कार हैं बेस्ट ऑप्शन, माइलेज 20 kmpl से ज्यादा