Move to Jagran APP

Maruti Dzire के मुकाबले में कौन सी Compact Sedan कार Dimension में है बेहतर, पढ़ें पूरी खबर

भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से जल्‍द ही नई जेनरेशन Maruti Dzire 2024 को लॉन्‍च किया जाएगा। लॉन्‍च से पहले डिजायर की नई जेनरेशन की जानकारी सामने आ गई है। Compact Sedan Car सेगमेंट में Dimension के मामले में कौन सी गाड़ी बेहतर है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 06 Nov 2024 03:00 PM (IST)
Hero Image
कॉम्‍पैक्‍ट सेडान सेगमेंट में कौन सी गाड़ी में मिलती है ज्‍यादा जगह। जानें पूरी डिटेल।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से Compact Sedan Car सेगमेंट में Maruti Dzire 2024 को 11 November 2024 को लॉन्‍च कर दिया जाएगा। लॉन्‍च से पहले ही गाड़ी की जानकारी सामने आ गई है। अपने सेगमेंट में इस गाड़ी का किनसे मुकाबला होता है और Dimension के मामले में कौन सी गाड़ी को चुनना बेहतर रहेगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

नई जेनरेशन मारुति डिजायर की जानकारी सामने आई

11 नवंबर 2024 को लॉन्‍च से पहले मारुति सुजुकी की नई जेनरेशन डिजायर की पूरी जानकारी सामने आ गई है। जानकारी के मुताबिक मारुति डिजायर में कंपनी की ओर से नया इंजन और कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ही ज्‍यादा जगह देने की कोशिश की गई है।

यह भी पढ़ें- Honda Amaze 2024 के Launch की तारीख हुई कंफर्म, Compact Sedan सेगमेंट में Maruti Dzire 2024 से होगा कड़ा मुकाबला

कितनी लंबी-चौड़ी है Maruti Dzire 2024

मारुति की नई जेनरेशन Dzire 2024 की कुल लंबाई 3995 एमएम है। इसकी चौड़ाई को 1735 एमएम रखा गया है। Maruti Dzire 2024 की ऊंचाई 1525 एमएम है और इसका व्‍हीलबेस 2450 एमएम है। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 163 एमएम रखी गई है और 4.8 मीटर के टर्निंग रेडियस के साथ इसमें सामान रखने के लिए 382 लीटर का बूट स्‍पेस मिलता है।

Tata Tigor का कैसा है Dimension

Tata Motors की ओर से इस सेगमेंट में Tigor को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी 3993 एमएम लंबा बनाया गया है। इसकी चौड़ाई 1677 एमएम रखी गई है और इसकी ऊंचाई को 1532 एमएम रखा गया है। टाटा टिगोर का व्‍हीलबेस 2450 एमएम और ग्राउंड क्लियरेंस 165 और 170 एमएम रखी गई है। 5.1 मीटर के टर्निंग रेडियस के साथ इसमें सामान रखने के लिए 419 लीटर का बूट स्‍पेस दिया गया है।

Hyundai Aura में कितनी है जगह

Dimension के मामले में हुंडई की ओर से ऑरा की लंबाई 3995 एमएम रखी गई है। इसकी चौड़ाई 1680 एमएम और ऊंचाई 1520 एमएम रखी गई है। ऑरा का व्‍हीलबेस 2450 एमएम रखा गया है और इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 165 एमएम रखी गई है। इसमें सामान रखने के लिए 402 लीटर का दिया गया है।

Honda Amaze में कितनी लंबी-चौड़ी

होंडा की ओर से इस सेगमेंट में अमेज को ऑफर किया जाता है। कंपनी मौजूदा दूसरी जेनरेशन की जगह दिसंबर में तीसरी जेनरेशन को लॉन्‍च कर देगी। लेकिन फिलहाल सेकेंड जेनरेशन अमेज को 3995 एमएम रखा गया है। इसकी चौड़ाई 1695 एमएम, ऊंचाई 1501 एमएम रखी गई है। अमेज सेकेंड जेनरेशन का व्‍हीलबेस 2470 एमएम रखा गया है। सामान रखने के लिए इसमें 420 लीटर का बूट स्‍पेस मिलता है।

यह भी पढ़ें- नई Maruti Dzire के फीचर्स लॉन्च से पहले आए सामने; ज्यादा माइलेज के साथ मिलेगा सनरूफ से लेकर 360-डिग्री कैमरा