गलत इंजन ऑयल डलवाने पर हो सकता है Engine सीज, जानें आपके गाड़ी के लिए कौन सा Oil रहेगा ठीक
इंजन ऑयल को एक समय अंतराल पर चेंज करवाना बेहद जरूरी होता है। कई लोग पैसे बचाने के चक्कर में सस्ते वाले इंजन ऑयल को अपनी गाड़ी में डलवा लेते हैं जिसके बाद उनकी गाड़ी में ओवरहीटिंग और माइलेज की दिक्कत होने लगती है।
By Atul YadavEdited By: Updated: Sun, 09 Oct 2022 07:02 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इंजन ऑयल को लेकर की गई कोई भी लापरवाही आपके गाड़ी के इंजन को खराब कर सकती है। इसका सीधा असर इंजन और माइलेज पर पड़ता है। आपने कार के इंजन को मेंटेन रखने के लिए नीचे दिए गए आसान तरीकों को अपनाएं। इसमें सबसे जरूरी है गाड़ी का इंजन ऑयल।
गाड़ी के इंजन ऑयल को कितने किलोमीटर तक चलाने पर बदलावना चाहिए, ये ऑनर मैन्यूअल में लिखा हुआ होता है। हालांकि इससे पहले भी गाड़ी को सर्विस के लिए देते समय आपको इंजन ऑयल जरूर चेंक करवाना चाहिए। कई बार रफ ड्राइविंग करने से इंजन ऑयल जल्दी खराब हो जाता है।