लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम (Lane Departure Warning System)
Lane Departure Warning System कई बार ऐसा होता है कि कार लेन से बाहर चली जाती है। अगर आपकी कार लेन के बाहर चली जाती है तो उस समय डिपार्चर वार्निंग सिस्टम काम आता है। जो आपको आने वाली परेशानी से बचा लेता है। (जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 15 Mar 2023 08:00 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हम में से अधिकतर लोग जब भी कार खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले कार के परफॉर्मेंस और सेफ्टी से जुड़े फीचर्स पर ध्यान देते हैं। पहले लोग कार लेते समय डिजाइन, लुक और पावरट्रेन पर अधिक ध्यान देते थे। लेकिन अब समय बदल रहा है लोगों के सोचने के तरीके में भी काफी फर्क देखने को मिल रहा है।
अब ग्राहक इस बात पर अधिक ध्यान देते हैं कि कार कितनी सुरक्षित है इसमें कितने सेफ्टी फीचर्स है जो हमे आराम से सफर करने में मदद करेंगे, कार में सबसे अहम सेफ्टी फीचर में से एक लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम भी है। लेकिन , क्या आप जानते हैं ये हैं क्या ? ये कितने तरह का है ? इसका काम क्या है ? भारत में कौन -कौन सी गाड़ियों में आता है ? आपके इन सब सवालों का जवाब आज हम लेकर आए हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में।
सेफ्टी फीचर
भारत सहित दुनियाभर में कई लोगों की मौत रोड एक्सीडेंट के कारण होती है। वाहन बनाने वाली कंपनियां सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कारों को बनाती है और कार को कई एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च करती है। आप जब भी घर से बाहर रोड पर कार लेकर जाते हैं तो आपने कई बार इस चीज पर गौर किया होगा कि कई लोग अपने वाहन को एक लेन में न चलाकर दूसरे लेन में चलाने लगते हैं जिसके कारण आस -पास वाले वाहन चालकों को दिक्कत होती है और इसमें कई बार पीछे से आने वाली गाड़ियां भी टकरा जाती है। ये परेशानी सबसे अधिक सर्दियों के मौसम में होती है कम विजुअलिटी के कारण इसके कारण एक साथ एक नहीं कई गाड़ियां टकरा सकती है। क्या आप इस परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप इसके लिए लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम की मदद लें।किसे कहते हैं लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम
आज के समय में भारतीय बाजार ही नहीं दुनियाभर में कई धांसू और दमदार फीचर्स से लैस गाड़ियां लॉन्च हो रही है। इसी दमदार फीचर में से एक लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम है। इसकी मदद से आपको एक्सप्रेसवे या हाईवे के ऊपर गाड़ी चलाते समय जब भी ड्राइवर लेन बदलते हैं उस समय उन्हें अन्य गाड़ियों के बारे में जानकारी मिल जाती है। इसके साथ ही सिर्फ इतना ही नहीं मौजूद गाड़ी कितने मीटर की दूरी पर है इसे आप कैमरे और सेंसर की मदद से चेक भी कर सकते हैं। आपको बता दें, व्हील से इन सेंसर का सीधा जुड़ाव होने के कारण आप दुर्घटना से बच जाते हैं।
कैसे करता है काम
आपको बता दें, लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम की मदद से हजारों लोग दुर्घटनाग्रस्त होने से बच रहे हैं। इस सिस्टम का आप तभी इस्तेमाल कर सकते हैं जब सड़क के ऊपर पहले से सफेद या पीले रंग की पट्टी बनी हुई है। इसे स्कैन करने के बाद ही लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम सही तरीके से काम करता है। कार चलाते समय जैसे ही इसके पहिए पट्टी को छूते हैं तो उसी समय ड्राइवर को चेतावनी के रूप में दूसरे लेन में जाने की जानकारी मिल जाती है।लेन में गाड़ी सही तरीके से चलाने को सुनिश्चित करने के लिए काम आते हैं ये सिस्टम