Move to Jagran APP

FASTag KYC के लिए बचे हैं आखिरी दो दिन, नहीं किया अपडेट तो पड़ेगा पछताना, ऐसे कंप्लीट करें प्रोसेस

अगर आपने अपने कार में लगे FASTag की KYC नहीं कराई है तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है। NHAI ने जानकारी दी है कि जिस कस्टमर्स ने अभी कर अपने फास्टैग की केवाईसी नहीं कराई है को 31 जनवरी के बाद बैलेंस होने के बाद भी आपका फास्टैग डिएक्टिवेट और ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। अब लोगों के पास दो दिन बचे है। यहां हम इसके तरीके के बारे में बताएंगे।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Tue, 30 Jan 2024 03:29 PM (IST)
Hero Image
FASTag KYC के लिए बचे हैं आखिरी दो दिन, तुरंत करें अपडेट
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। काफी लंबे समय से फास्टैग से जुड़ी अनियमितता के कारण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI) ने कुछ नए नियम बदले हैं। NHAI ने घोषणा की है कि जिन लोगों की FASTag की नो योर कस्टमर (KYC) पूरी नहीं होगी तो ऐसे सभी फास्टैग को बैलेंस होने पर भी 31 जनवरी के बाद बैंक की तरफ से डिएक्टिवेट या ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

इसकी शुरुआत One Vehicle, One FASTag के तहत की गई है। अगर आप इस समस्या से बचना चाहते हैं तो तुरंत अपने FASTag KYC को पूरा करें। यहां हम आपको अपने फास्टैग स्टेटस को चेक करना, KYC को अपडेट करने का तरीका बताएंगें।

यह भी पढ़ें - FASTag KYC को लेकर हो रही है कंफ्यूजन तो काम आएगा ये सॉल्यूशन, जानें कैसे कर सकते हैं चेक

FASTag स्टेटस जांचने के लिए आप हमारे द्वारा बनाए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। यहां हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं।

FASTag KYC अपडेट के लिए आपको इन डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है, जिन्हें हमने यहां लिस्ट किया है।

FASTag KYC को अपडेट करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलों करना होगा।

क्यों उठाया गया कदम

  • NHAI ने बताया कि ये कदम RBI के आदेश का उल्लंघन करते हुए केवाईसी के बिना कई फास्टैग जारी किए जाने के बाद उठाया गया है।
  • ये भी जानकारी सामने आई है कि लगभग सात करोड़ फास्टैग जारी किए गए हैं, लेकिन केवल चार करोड़ ही सक्रिय हैं और 1.2 करोड़ फास्टैग डुप्लीकेट हैं।
यह भी पढ़ें - 2024 Range Rover Evoque भारतीय बाजार में 67.90 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च, जानिए पहले से क्या बदला