Maruti Suzuki Brezza की कीमत पर उपलब्ध हैं ये 5 जबरदस्त SUVs, नई कार खरीदने से पहले जरूर देखें लिस्ट
Hyundai Venue की कीमत 7.90 लाख रुपये से लेकर 13.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। ये एसयूवी 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है जबकि इसमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर भी उपलब्ध है। Mahindra XUV300 अपने सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। भारतीय बाजार में इसे 7.99 लाख रुपये से लेकर 14.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच खरीदा जा सकता है।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 01 Nov 2023 07:45 AM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इस त्योहारी सीजन भारतीय बाजार के अंदर बंपर कारों की बिक्री होने वाली है। ऐसे में भारत की सबसे पॉपुलर एसयूवी Maruti Suzuki Brezza की तगड़ी डिमांड रहने वाली है, जिसके चलते इस पर लंबा वेटिंग पीरियड भी देखा जा सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए अपने इस लेख में हम आपके लिए 5 ऐसी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो इसके बराबर कीमत पर भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं।
Tata Nexon
Tata Nexon भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है और ये Maruti Suzuki Brezza की तगड़ी कंपटीटर है। इसे 8.10 लाख से लर 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत के बीच खरीदा जा सकता है। ये 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल मोटर के साथ उपलब्ध है। एसयूवी के ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड डीसीटी यूनिट शामिल हैं।Hyundai Venue
Hyundai Venue की कीमत 7.90 लाख रुपये से लेकर 13.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। ये एसयूवी 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जबकि इसमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर भी उपलब्ध है। इस एसयूवी के ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड डीसीटी यूनिट शामिल है।
Kia Sonet
Kia Sonet दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता की सबसे किफायती कार है और इसकी कीमत 7.15 लाख रुपये से 13.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। हुंडई वेन्यू की तरह, ये 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जबकि इसमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर भी उपलब्ध है। एसयूवी के ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीसीटी शामिल हैं।यह भी पढ़ें- Royal Enfield Himalayan 452 का इंजन होगा इतना पावरफुल, कंपनी ने जारी किए आंकड़े