इस दिवाली लाएं सबसे ज्यादा रेंज वाली ये Electric Cars, चार्ज करने के बाद नहीं होगी गाड़ी बंद होने की टेंशन
Best Longest Range Electric Cars 2022 इलेक्ट्रिक कारों को बार-बार चार्ज करने की झंझट से छुटकारा देने के लिए कार निर्माता सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारों को पेश कर रही हैं। इसलिए आज हम बेस्ट रेंज वाले मॉडल्स की लिस्ट लेकर आयें हैं।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Mon, 03 Oct 2022 12:21 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Top-5 Best Range Electric Range: इलेक्ट्रिक कार पेट्रोल और डीजल कारों की तुलना में अधिक किफायती होती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इनको फुल चार्ज करने में ईंधन वाली कारों की तुलना में कम पैसे लगते हैं। साथ ही इनका रनिंग कॉस्ट भी बहुत कम आता है। लेकिन, क्या हो अगर आपको कम रनिंग कॉस्ट के अलावा, लंबी दूरी की यात्रा के दौरान इसे बार-बार चार्ज करने की झंझट से भी छुटकारा मिल जाए।
जी हां, आज हम आपको भारत में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट बताने जा रहे हैं, जिन्हे सिंगल चार्ज में अधिकतम 857km की दूरी तक चलाया जा सकता है।
Mercedes-Benz EQS 580
सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में पहला नाम मर्सिडीज की बेंज EQS 580 का नाम आता है। यह भारत की एकलौती इलेक्ट्रिक कार है जो सिंगल चार्ज में 857 km की रेंज देने में सक्षम है। इस कार की खास बात है कि यह ब्रांड की पहली ऐसी कर है जिसे भारत में ही असेंबल किया जा रहा है। जिस वजह से इसकी कीमतों में काफ़ी कमी भी आई है। मर्सिडीज की बेंज EQS 580 इलेक्ट्रिक कार को 1.55 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर खरीदा जा सकता है।
BMW i4
लंबी रेंज वालेी कारों की लिस्ट में बीएमडबल्यू आई4 (BMW i4) को भी खरीदा जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 590km की दूरी तय कर सकती है। वहीं, इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 69.90 लाख रुपये हैं।बीएमडबल्यू आई4 में 83.9 kWh का बैटरी पैक मिलता है जो 335 bhp की पावर और 430Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। इस दमदार इंजन के साथ बीएमडबल्यू आई4 इलेक्ट्रिक कार को 5.7 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंच सकती है।
ये भी पढ़ें-Upcoming Cars October 2022: दिवाली से पहले लॉन्च हो सकती हैं ये शानदार कारें, देखें संभावित कीमत और फीचर्ससिंगल चार्ज पर 857km जाती है यह 'मेड इन इंडिया' लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, देखें डिटेल्स
बार-बार पेट्रोल भराने की चिंता जाइए भूल, इस दिवाली लाएं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक