Move to Jagran APP

जानें Mahindra Scorpio के बेस मॉडल के लिए चुकानी पड़ेगी कितनी कीमत, कंपनी ने हाल ही में बढ़ाए हैं दाम

जिन लोगों का बजट ज्यादा नहीं होता है वो Mahindra Scorpio का बेस मॉडल खरीदना पसंद करते हैं हालांकि अब बेस मॉडल खरीदने के लिए बढ़ी कीमत अदा करनी पड़ेगी। महिंद्रा स्कॉर्पियो का बेस मॉडल S5 BS6 (DIESEL)-2WD है।

By Vineet SinghEdited By: Updated: Tue, 12 Jan 2021 08:04 AM (IST)
Hero Image
महिन्द्रा स्कॉर्पियो का बेस वेरिएंट हुआ महंगा (फोटो साभार: महिंद्रा एंड महिंद्रा)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। नये साल से भारत में दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतें बढ़ा दी हैं। वाहनों की कीमत में की गई बढ़ोत्तरी वैसे तो मामूली ही है लेकिन इसका असर ग्राहकों पर पड़ेगा। आपको बता दें कि भारत की पॉपुलर एसयूवी Mahindra Scorpio की कीमत भी बढ़ाई गई है। ये बढ़ोत्तरी सिर्फ टॉप स्पेक या मिड स्पेक में बल्कि स्कॉर्पियो के बेस मॉडल में भी की गई है। ऐसे में अब इस एसयूवी का बेस मॉडल खरीदना भी महंगा हो गया है।

जिन लोगों का बजट ज्यादा नहीं होता है वो Mahindra Scorpio का बेस मॉडल खरीदना पसंद करते हैं हालांकि अब बेस मॉडल खरीदने के लिए बढ़ी कीमत अदा करनी पड़ेगी। महिंद्रा स्कॉर्पियो का बेस मॉडल S5 BS6 (DIESEL)-2WD है। इस मॉडल में ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से काफी फीचर्स दिए गए हैं। पहले जहां ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए 12.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत चुकानी पड़ती थी वहीं अब ये कीमत 12.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कर दी गई है। आज इस खबर में हम आपको महिंद्रा स्कॉर्पियो के बेस मॉडल की सभी खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इंजन और पावर: Mahindra Scorpio S5 BS6 (DIESEL)-2WD की बात करें तो इसमें 2179 सीसी का इंजन लगाया गया है। ये इंजन 3750 आरपीएम पर 140 Hp की मैक्सिमम पावर और 1500-2800 आरपीएम पर 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

फीचर्स: महिंद्रा स्कॉर्पियो S5 के एक्सटीरियर में ब्लैक फ्रंट ग्रिल इंसर्ट्स, क्लियर लेन्स टर्न इंडिकेटर बोनट स्कूप, रियर फुटरेस्ट, रेड लेन्स एलईडी टेल लैंप को शामिल किया गया है। इसके साथ ही महिंद्रा स्कार्पियो के इस वेरिएंट में हीटिंग वेंटिलेशन, ऐसी, टिल्ट स्टीयरिंग, 7 साइड फेसिंग और 9 साइड फेसिंग सीटिंग ऑप्शन मिलता है। अगर बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें डुअल एयर बैग्स, एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर लैंप, स्पीड अलर्ट, पैनिक ब्रेक इंडिकेशन, कोलैप्सिबल स्टीयरिंग कॉलम, इंजन इम्मोबिलाइजर,ऑटो डोर लॉक के साथ मैनुअल ओवर ड्राइव को शामिल किया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो एस5 की लंबाई 4456 मिलीमीटर, चौड़ाई 2680 मिलीमीटर, ऊंचाई 1995 मिलीमीटर और व्हीलबेस 2680 मिलीमीटर है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो समेत ज्यादातर वाहनों की कीमत बढ़ने के पीछे की वजह है इनपुट लागत में बढ़ोत्तरी, जिसकी वजह से कार मेकर्स को नुकसान झेलना पड़ रहा था। दरअसल वाहनों को बनाने के लिए प्लास्टिक, स्टील जैसे कच्चे माल का इस्तेमाल होता है लेकिन इनकी लागत अब काफी बढ़ चुकी है जिसकी वजह से कंपनियों ने अब वाहनों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है।