Move to Jagran APP

Mahindra Thar Roxx Vs Hyundai Creta N Line: कौन सी SUV आपके लिए है बेहतर, पढ़ें पूरी खबर

Mahindra Thar Roxx Vs Hyundai Creta N Line भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट के वाहनों को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। Mahindra ने कुछ समय पहले Thar Roxx को लॉन्‍च किया है जबकि Hyundai की ओर से Creta N Line को साल के शुरू में लाया गया था। परिवार के साथ ही रोजमर्रा के लिए कौन सी एसयूवी (SUV Comparison) आपके लिए बेहतर रहेगी। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 05 Nov 2024 10:00 AM (IST)
Hero Image
Mahindra Thar Roxx Vs Hyundai Creta N Line: दोनों में से किस एसयूवी को खरीदें। जानें पूरी डिटेल।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश में हैचबैक, सेडान के मुकाबले ग्राहक एसयूवी सेगमेंट के वाहनों को ज्‍यादा पसंद करते हैं। एसयूवी सेगमेंट में आने वाली Mahindra Thar Roxx को कुछ समय पहले ही लॉन्‍च किया गया है, जबकि Hyundai Creta N Line को भी साल के शुरू में भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया था। दोनों एसयूवी में कौन सी एसयूवी किस तरह के फीचर्स के साथ आती है। इनमें से कौन सी एसयूवी आपके लिए सबसे बेहतर साबित हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Mahindra Thar Roxx Vs Hyundai Creta N Line

महिंद्रा की ओर से थार रॉक्‍स को 15 अगस्‍त 2024 को ही लॉन्‍च किया गया है और इसकी डिलीवरी को अक्‍टूबर 2024 से शुरू किया गया है। जबकि हुंडई की ओर से क्रेटा के एन लाइन को 11 मार्च 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया था। दोनों ही एसयूवी सेगमेंट में ऑफर की जाती हैं और दोनों ही एसयूवी को ग्राहक अलग अलग कारणों से पसंद करते हैं।

Mahindra Thar Roxx Vs Hyundai Creta N Line Engine

Mahindra Thar Roxx में कंपनी की ओर से दो इंजन के विकल्‍प में लाया गया है। पहले विकल्‍प के तौर पर इसमें दो लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जिससे 150 किलोवाट की पावर और 330 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं, दूसरे विकल्‍प के तौर पर इसमें दो लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया जाता है, जिससे इसे 52 पीएस की पावर और 330 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

वहीं Hyundai Creta N Line में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन देती है। जिससे इसे 117.5 किलोवाट की पावर और 253 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ 6स्‍पीड मैनुअल और 7स्‍पीड डीसीटी ट्रांसमिशन को दिया जाता है।

यह भी पढ़ें- टेस्टिंग के दौरान फिर दिखी Hyundai Creta EV, मिली फ्रंट लुक के साथ कई फीचर्स की जानकारी, अगले साल होगी लॉन्‍च

Mahindra Thar Roxx Vs Hyundai Creta N Line Dimension

महिंद्रा थार रॉक्‍स की लंबाई 4428 एमएम है। इसकी चौड़ाई 1870 एमएम, ऊंचाई 1923 एमएम है। इसका व्‍हीलबेस 2850 एमएम है। 

वहीं Hyundai Creta N Line की लंबाई 4330 एमएम है। इसकी चौड़ाई 1790 एमएम, ऊंचाई 1635 एमएम है। इसका व्‍हीलबेस 2610 एमएम है।

Mahindra Thar Roxx Vs Hyundai Creta N Line Features

Mahindra Thar Roxx में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, साइड और कर्टेन एयरबैग, टीपीएमएस, पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, ई-कॉल, एसओएस, रियर डिस्‍क ब्रेक, ईएससी, ईबीडी, एबीएस, हिल होल्‍ड, ईएसएस, एड्रेनॉक्‍स कनेक्टिड कार, हरमन कार्डन ऑडियो सिस्‍टम, 26.03 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 26.03 सेमी एचडी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, सराउंड व्‍यू कैमरा, Level-2 ADAS, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, ऑटो टेंपरेचर कंट्रोल, रियर एसी वेंट, ऑटो हैडलैंप, रियर वाइपर और वॉशर, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स, पुश बटन स्‍टार्ट, क्रूज कंट्रोल, 18 और 19 इंच टायर, पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, ड्यूल टोन इंटीरियर, जिप और जैप ड्राइविंग मोड, स्‍नो, सैंड और मड टैरेन मोड्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

वहीं Hyundai Creta N Line में छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएससी, वीएसएम, एचएसी, टीपीएमएस, रेड कैलिपर के साथ चाारोंं पहियों में डिस्‍क ब्रेक, ईएसएस, ऑटो हैडलैंप, हैडलैंप एस्‍कॉर्ट फंक्‍शन, पार्किंग असिस्‍ट, ADAS, 18 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, बंपर और साइड सिल गार्निश पर रेड हाइलाइट्स, बॉडी कलर्ड आउटसाइड डोर हैंडल, शॉर्क फिन एंटीना, स्‍पोर्टी टेलगेट स्‍पॉयलर, स्‍पोर्टी ब्‍लैक इंटीरियर के साथ रेड कलर इंसर्ट्स, रेड एंबिएंट लाइट, स्‍पोर्टी मेटल पैडल, रियर विंडो सनशेड, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन टेंपरेेचर कंट्रोल, फ्रंट रो वेंटिलेटिड सीट्स, स्‍मार्टफोन वायरलैस चार्जर, ईको-नॉर्मल और स्‍पोर्ट ड्राइविंग मोड, स्‍नो-मड और सेंड ट्रैक्‍शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल स्‍मार्ट की के साथ पुश बटन स्‍टार्ट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

Mahindra Thar Roxx Vs Hyundai Creta N Line Price

महिंद्रा की ओर से थार रॉक्‍स को लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। 2WD वेरिएंट्स की एक्‍स शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 20.49 लाख रुपये रखी गई है। इसके फोर व्‍हील ड्राइव वेरिएंट्स की एक्‍स शोरूम कीमत की शुरुआत 18.79 लाख रुपये से होती है और इसके फोर व्‍हील ड्राइव के टॉप वेरिएंट को 20.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

वहीं हुंडई क्रेटा एन-लाइन की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 16.82 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 20.45 लाख रुपये है।

Mahindra Thar Roxx Vs Hyundai Creta N Line Final Verdict

महिंद्रा की ओर से थार को भले ही फाइव डोर के साथ ज्‍यादा प्रैक्टिकल बनाने की कोशिश की गई है, लेकिन प्रैक्टिकैलिटी के मामले में Hyundai Creta N Line ज्‍यादा बेहतर विकल्‍प साबित हो सकती है। अगर आपको एक बड़े साइज वाली एसयूवी चाहिए और ज्‍यादा रोड प्रजेंस चाहिए तो फिर आप Thar Roxx को चुन सकते हैं। वहीं अगर आप एक ऐसी एसयूवी चाहते हैं जो बेहतर फीचर्स, रिलायबिलिटी, बेहतर हैंडलिंग और कम जगह में आसानी से पार्क होने की काबिलियत रखती हो तो फिर क्रेटा एन लाइन ज्‍यादा बेहतर विकल्‍प साबित होगा।

आसान शब्‍दों में अगर आप अपने लिए पहली गाड़ी खरीद रहे हैं तो आपके लिए ज्‍यादा बेहतर विकल्‍प Hyundai Creta N Line होगी। लेकिन अगर आपके पास पहले से ही गाड़ी है और दूसरी या तीसरी गाड़ी के तौर पर किसी एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो फिर आप Mahindra Thar Roxx को घर ला सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Mahindra Thar Roxx की लंबी वेटिंग के कारण हैं परेशान, तो इन पांच विकल्‍पों पर कर सकते हैं विचार