Move to Jagran APP

Mahindra Thar Roxx vs Maruti Jimny; इंजन, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मामले में कौन बेहतर, पढ़िए

Mahindra Thar Roxx vs Maruti Jimny महिंद्रा थार रॉक्स भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसे बेहद दमदार लुक प्रीमियम फीचर्स और ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ लाया गया है। इसके लॉन्च होने के बाद से ही इसकी तुलना 5-डोर फोर्स गुरखा और मारुति जिम्नी से हो रही है। हम यहां पर आपको थार रॉक्स की तुलना मारुति जिम्मी से कर रहे हैं।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Mon, 19 Aug 2024 02:29 PM (IST)
Hero Image
Mahindra Thar Roxx vs Maruti Jimny की तुलना।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। महिंद्रा थार रॉक्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसे मदार डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर, पावरफुल इंजन ऑप्शन और ढेरों फीचर्स के साथ लाया गया है। इसकी तुलना सीधे 5-डोर फोर्स गुरखा और मारुति जिम्नी से की जा रही है। यहां पर हम महिंद्रा थार रॉक्स और मारुति जिम्नी की तुलना कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि इन दोनों में से बेहतर कौन है।

Mahindra Thar Roxx

  1. कीमत- इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये है। इसके एंट्री-लेवल डीजल मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख और टॉप वेरिंटी की कीमत 20.49 लाख रुपये है।
  2. वेरिएंट- महिंद्रा थार रॉक्स को दो वेरिएंट में लाया गया है, जो MX और AX है। MX में MX1, MX3, और MX5 वेरिएंट आते हैं। वहीं, AX में AX3L, AX5L, और AX7L वेरिएंट आते हैं।
  3. कलर ऑप्शन- स्टील्थ ब्लैक, टैंगो रेड, एवरेस्ट वाइट, डीप फ़ॉरेस्ट, नेबुला ब्लू, बैटलशिप ग्रे और बर्न्ट सिएना।
  4. इंजन- महिंद्रा थार रॉक्स को दो इंजन ऑप्शन में लाया गया है। पहला 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 162 PS की पावर और 330 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, दूसरा 2-लीटर डीजल इंजन है, जो 152 PS की पावर और 330 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  5. एक्सटीरियर- इसमें LED DRLs के साथ LED हेडलाइट्स, LED टेल लाइट्स, LED फॉग लैंप, 19 इंच के अलॉय व्हील और साइड स्टेप्स दिए गए हैं।
  6. इंटीरियर- डुअल-टोन डैशबोर्ड, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट, कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट, फोल्डिंग रियर सीटें, कूल्ड ग्लवबॉक्स और 5 सीट दिए गए हैं।
  7. इंफोटेनमेंट- महिंद्रा थार रॉक्स में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले और 9-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम दिए गए हैं।
  8. अन्य फीचर्स- 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप दिया गया है।
  9. सेफ्टी फीचर्स- 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, लेवल 2 ADAS, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, ट्रैफ़िक साइन रिकग्निशन और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर भी दिया गया है।
Mahindra Thar Roxx vs Maruti Jimny

यह भी पढ़ें- Mahindra Thar Roxx vs Force Gurkha 5-Door; इंजन, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मामले में कौन बेहतर, पढ़िए

Maruti Jimny

  1. कीमत- मारुति जिम्नी की एक्स-शोरूम कीमत 12.74 लाख रुपये से लेकर 14.95 लाख रुपये तक है।
  2. वेरिएंट- जिम्नी को दो वेरिएंट में मिलती है, जो जीटा और अल्फा है।
  3. कलर ऑप्शन- सिज़लिंग रेड, ग्रेनाइट ग्रे, नेक्सा ब्लू, ब्लूइश ब्लैक, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, ब्लूइश-ब्लैक रूफ के साथ काइनेटिक येलो और ब्लूइश-ब्लैक रूफ।
  4. इंजन- इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 105 PS की पावर और 134 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक से जोड़ा गया है।
  5. एक्सटीरियर- इसमें LED हेडलाइट्स, LED टेल लाइट्स, LED फॉग लैंप्स और 15 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
  6. इंटीरियर- जिम्नी में सिंगल-टोन इंटीरियर, फैब्रिक सीटें, चमड़े से लिपटा स्टीयरिंग व्हील, फोल्डिंग रियर सीटें और 4 सीट दी गई है।
  7. इंफोटेनमेंट- जिम्नी में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले और 4-स्पीकर ARKAMYS-ट्यून्ड साउंड सिस्टम दिया गया है।
  8. अन्य फीचर्स- हाई अडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप दिया गया है।
  9. सेफ्टी फीचर्स- इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कौन सा चुनें?

अगर आप बजट में एक ऑप-रोड गाड़ी चाहते हैं, जो अच्छी ऑफ-रोड कैपेसिटी के साथ कई बेहतरीन फीचर्स से लैस हो, तो आप मारुति जिम्नी के बारे में सोच सकते हैं। यह शहर के अनुकूल और आपके आपको अपने दैनिक उपयोग के लिए पर्याप्त सुविधाएँ देता है और वो भी किफायती कीमत पर। वहीं, अगर आप एक बड़ी आकार की गाड़ी, जिसका लुक दमदार, प्रीमियम फीचर्स और ज्यादा पावरफुल इंजन से लैस हो, तो फिर आपको अपना बजट बढ़ाना होगा और महिंद्रा थार रॉक्स को सिलेक्ट करना होगा।

यह भी पढ़ें- Curvv EV Vs Nexon EV: बैटरी, मोटर और कीमत के मामले में किसे खरीदना होगा बेहतर