Move to Jagran APP

Mahindra XUV 3XO Vs Tata Nexon: कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में लंबाई-चौड़ाई, इंजन और फीचर्स के मामले में कौन है बेहतर, जानें डिटेल

कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में Mahindra की ओर से हाल में ही भारत में XUV 3XO को लॉन्‍च किया गया है। जबकि बाजार में Tata की ओर से भी Nexon को ऑफर किया जाता है। दोनों ही SUV कितनी लंबी-चौड़ी हैं इनमें कितना दमदार इंजन मिलता है। फीचर्स के मामले में कौन सी एसयूवी को खरीदना समझदारी होगी। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 01 May 2024 11:00 AM (IST)
Hero Image
Mahindra XUV 3XO और Tata Nexon में कौन सी एसयूवी है बेहतर। जानें डिटेल।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। Mahindra की ओर से 29 अप्रैल 2024 को भारतीय बाजार में XUV 3XO को लॉन्‍च किया गया है। कंपनी की इस एसयूवी का बाजार में Tata Nexon के साथ सीधा मुकाबला होगा। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि इन दोनों एसयूवी में से कौन सी एसयूवी लंबाई-चौड़ाई, इंजन और फीचर्स के मामले में बेहतर है।

कितनी है लंबाई-चौड़ाई

Mahindra XUV 3XO को कंपनी की ओर से 3990 एमएम लंबाई के साथ लाया गया है। इसकी चौड़ाई 1821 एमएम, ऊंचाई 1647 एमएम है। इसका व्‍हीलबेस 2600 एमएम है। एसयूवी में 42 लीटर का पेट्रोल टैंक मिल रहा है और इसमें सामान रखने के लिए 364 लीटर का बूट स्‍पेस दिया जा रहा है। वहीं Tata Nexon को कंपनी 3995 एमएम की लंबाई, 1804 एमएम की चौड़ाई, 1620 एमएम ऊंचाई और 2498 एमएम के व्‍हीलबेस के साथ ऑफर करती है। इसमें 44 लीटर का फ्यूल टैंक और 382 लीटर का बूट स्‍पेस दिया जाता है।

कितना दमदार इंजन

दोनों ही कंपनियों की ओर से अपनी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी में पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्‍प दिए जाते हैं। महिंद्रा की ओर से XUV 3XO में 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर टर्बो और तीन सिलेंडर टर्बो टीजीडीआई इंजन का विकल्‍प दिया जाता है। इसके सामान्‍य 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से 111 हॉर्स पावर और 200 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके 1.2 लीटर टर्बो टीजीडीआई इंजन से 131 हॉर्स पावर और 230 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जबकि टाटा नेक्‍सन में कंपनी 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर टर्बो इंजन देती है। जिससे एसयूवी को 120 हॉर्स पावर और 170 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। महिंद्रा अपनी नई एसयूवी में छह स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दे रही है, जबकि टाटा नेक्‍सन में पांच स्‍पीड मैनुअल और छह स्‍पीड एएमटी और सात स्‍पीड डीसीटी का विकल्‍प देती है।

यह भी पढ़ें- इन दो SUV के बेहतरीन फीचर्स के साथ आएगी 2024 Maruti Swift, जानें कब होगी लॉन्‍च

कैसे हैं फीचर्स

महिंद्रा XUV 3XO में कई सेगमेंट फर्स्‍ट फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है। कंपनी की ओर से इसमें पैनोरमिक सनरूफ, स्‍टैंडर्ड छह एयरबैग, चारों पहियों में डिस्‍क ब्रेक, 35 सेफ्टी फीचर्स, 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम दिया गया है। गाड़ी में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, ड्राइव वीडियो रिकॉर्डिंग, इंटरैक्टिव पार्किंग गाइडेंस, ट्रिप समरी, रिमोट व्हीकल कंट्रोल, एलेक्सा बिल्ट-इन, व्हीलकल स्टेट्स मॉनिटरिंग और इन होम एलेक्सा, ADRENOX Connect, Level-2 ADAS, Harman Kardon Audio सिस्टम, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

टाटा नेक्‍सन में कंपनी की ओर से एलईडी लाइट्स, ड्यूल टोन रूफ, छह एयरबैग, ई-कॉल, बी-कॉल, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ब्‍लाइंड व्‍यू मॉनिटर, ईएसपी, टीपीएमएस, रेन सेंसिंग वाइपर, कॉर्नरिंग फंक्‍शन के साथ फॉग लैंप, 26.03 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 26.03 सेमी इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, जेबीएल के नौ स्‍पीकर और सब वूफर, वायरलैस चार्जर, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, एयर प्‍यूरीफायर, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स, रियर एसी वेंट, ऑटो टेंपरेचर कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कितनी है कीमत

महिंद्रा XUV 3XO को कंपनी की ओर से 7.49 लाख रुपये की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर लाया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये है। वहीं टाटा नेक्‍सन एसयूवी की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत 8.15 लाख रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट को 15.60 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- कैसा है Mahindra XUV 3XO का बेस वेरिएंट MX1, कैसे होंगे फीचर्स, जानें पूरी डिटेल