Move to Jagran APP

Maruti Alto K10 Vs S-Presso: फीचर्स से लेकर कीमत तक, जानें दोनों कारों में कौन अधिक दमदार

Maruti Alto K10 Vs S-Presso सेफ्टी की बात करें तो दोनों में डुअल एयरबैग और रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलते हैं।मारुति सुजुकी में एंट्री- लेवल सेगमेंट में पकड़ मजबूत होती जा रही है। नई Maruti Suzuki Alto K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो कार Alto K10 की तुलना में लंबा चौड़ा और ऊंचा है और इसमें ज्यादा स्पेस भी मिलता है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 13 Aug 2023 07:40 PM (IST)
Hero Image
Maruti Alto K10 Vs S-Presso: फीचर्स से लेकर कीमत तक
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। मारुति सुजुकी में एंट्री- लेवल सेगमेंट में पकड़ मजबूत होती जा रही है। नई Maruti Suzuki Alto K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वहीं कंपनी की नई S-Presso भी काफी दमदार है। आज हम आपके लिए इन दोनों के बीच की तुलना लेकर आए हैं।

Alto K10 Vs S-Presso: कीमत

नई ऑल्टो K10 और S-Presso के बेस मॉडल की कीमतों में लगभग 25 हजार रुपये का अंतर है। आपको बता दें,  नई ऑल्टो K10 के बेस मॉडल की कीमत 3.99 लाख रुपये है। वहीं, S-Presso के बेस मॉडल की कीमत 4.25 लाख रुपये है। हालांकि, वेरिएंट लिस्ट में जैसे -जैसे ऊपर  जाते हैं, तो दोनों कारों की कीमतों का अंतर कम होता जाता है। वहीं Maruti Suzuki S-Presso की कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू होती है।

Alto K10 Vs S-Presso: डायमेंशन

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो कार Alto K10 की तुलना में लंबा, चौड़ा और ऊंचा है और इसमें ज्यादा स्पेस भी मिलता है।  इसका मतलब है कि आप 25 हजार रुपये ज्यादा देकर बड़ी और ज्यादा स्पेस वाली कार खरीद सकते हैं।

  • Alto K10                S-Presso
  • लंबाई 3530 mm          3565 mm
  • चौड़ाई 1490 mm         1520mm
  • ऊंचाई 1520 mm         1567mm
  • व्हीलबेस 2380 mm      2380mm
  • बूटस्पेस 214 लीटर       240 लीटर

Alto K10 Vs S-Presso: इंजन की तुलना

दोनों कारों में 1.0 लीटर के सीरीज इंजन के साथ आती है। जो समान पावर और टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटो गियर शिफ्ट के ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।  S-Presso में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 66bhp की पावर और 89Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे पांच-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमेटिक यूनिट के साथ जोड़ा गया है।

Alto K10 Vs S-Presso: फीचर्स

Maruti Alto K10 और Maruti Suzuki S-Presso फीचर्स के मामले में भी काफी समान हैं। ऑल्टो की तरह, एस-प्रेसो के बेस वेरिएंट में एसी या पावर स्टीयरिंग नहीं मिलता है। आपको बता दें,  यह केवल टॉप VXi+ वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम  के साथ आती है। सेफ्टी की बात करें तो दोनों में डुअल एयरबैग और रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलते हैं।