Move to Jagran APP

भारतीय बाजार में मौजूद Maruti की ये धांसू MPV, Ertiga से लेकर XL6 तक शामिल

Maruti Suzuki XL6 एक स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक के साथ आती है। Maruti Suzuki Ertiga CNG में एस-सीएनजी तकनीक के साथ 1.5 लीटर K15C इंजन का इस्तेमाल करती है इस कार की कीमत भारतीय बाजार में 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.08 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। चलिए आपको मारुति की और भी एमपीवी के बारे में जानकारी देते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 22 Jun 2023 08:49 AM (IST)
Hero Image
Maruti mpv car list see all details here : Maruti Suzuki Ertiga CNG to Maruti Suzuki XL6
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार कारें मौजूद है। अगर आपको एमपीवी पसंद है  और अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए मारुति की दमदार एमपीवी की लिस्ट लेकर आए हैं। आपको बता दें, भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है और लोगों के बजट में भी मारुति की कारें आ जाती है। चलिए देखते हैं इन कारों में आपको क्या कुछ मिलता है।

Maruti Suzuki XL6

Maruti Suzuki XL6 एक स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक के साथ आती है। ये K सीरीज 1.5L डुअल जेट डुअल-VVT पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती है। जो 101 hp की अधिकतम पावर और 136.8 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह 20.97 किमी/लीटर (MT) और 20.27 किमी/लीटर (AT) की ईंधन दक्षता प्रदान करती है।

Maruti Suzuki XL6 CNG

सीएनजी मोड में मारुति सुजुकी XL6 में 1.5L K15C इंजन का इस्तेमाल करती है। जो 87 hp की अधिकतम पावर और 121.5 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है। यह 26.32 किमी/किग्रा (एआरएआई-प्रमाणित) की ईंधन दक्षता प्रदान करता है। मारुति सुजुकी XL6 की कीमत 11.56 लाख रुपये से शुरू होती है और 14.66 लाख रुपये (दोनों कीमत, एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Maruti Suzuki Ertiga

Maruti Suzuki Ertiga 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जिसे पांच -स्पीड मैनुअल या टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है। अर्टिगा अपने पेट्रोल वेरिएंट में 20.51 किमी प्रति लीटर (एमटी) और 20.30 किमी प्रति लीटर (एटी) की एआरएआई-प्रमाणित ईंधन दक्षता प्रदान करती है।

Maruti Suzuki Ertiga CNG

Maruti Suzuki Ertiga CNG में एस-सीएनजी तकनीक के साथ 1.5 लीटर K15C इंजन का इस्तेमाल करती है, जो 26.11 किमी/किग्रा की ईंधन दक्षता प्रदान करती है। इस कार की कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.08 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।