8 लाख रुपये से कम कीमत में घर ले जाएं ये गाड़ियां, यहां देखें लिस्ट
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार कारें मौजूद है। अगर आप पहली बार अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए 8 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। (जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 15 Apr 2023 07:28 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और बजट 8 लाख रुपये तक का है तो आज हम आपके लिए गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इसमें कौन -कौन सी कारें शामिल है।
Maruti Suzuki Alto K10
भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होकर 5.95 लाख रुपये (एक्स -शोरूम) तक जाती है। यह 67 पीएस पावर बनाने वाले 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है।
Maruti Suzuki S-Presso
Maruti Suzuki Alto K10 में जैसे 1.0 लीटर इंजन मिलता है, इसकी कीमत 4.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें फीचर्स के तौर पर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एक डिजिटल स्पीडोमीटर और बहुत कुछ के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।Renault Kwid
इसमें 1.0 लीटर तीन -सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जो 68 PS और 91 Nm बनाता है। एंट्री लेवल हैचबैक की कीमत 4.70 लाख रुपये से लेकर 6.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
Maruti Suzuki S-Presso
भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 5.37 लाख रुपये से लेकर 7.14 लाख रुपये है। इसमें पेट्रोल या सीएनजी पावरट्रेन के साथ मैनुअल और एएमटी दोनों इंजन ऑप्शन मिलता है।Tata Tiago
Tata Tiago में ऑप्शनल सीएनजी किट मिलता है। जो 86 PS के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। इस कार कीमत 5.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।