Maruti Swift CNG vs Hyundai Grand i10 Nios CNG: इंजन,फीचर्स और माइलेज के मामले में कौन बेहतर
Maruti Swift CNG को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.20 लाख रुपये से शुरू होती है। इसकी भारतीय मार्केट में टक्कर Hyundai Grand i10 Nios CNG और Tata Tiago CNG से है। हम यहां पर आपको Maruti Swift CNG की तुलना Hyundai Grand i10 Nios CNG से कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि इंजनफीचर्स और माइलेज के मामले में कौन बेहतर है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Swift का CNG वर्जन लॉन्च किया गया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.20 लाख रुपये से शुरू होती है। मारुति स्विफ्ट CNG की टक्कर भारत में Hyundai Grand i10 Nios से देखने के लिए मिलेगी। यह दोनों हैचबैक अपने मिड-स्पेक वेरिएंट से ही CNG के साथ आती है। हम यहां पर आपको इन दोनों की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि इंजन,फीचर्स और माइलेज के मामले में कौन बेहतर है।
Maruti Swift vs Hyundai Grand i10 Nios: कीमत
- इन दोनों हैचबैक के CNG वेरिएंट की कीमत में बड़ा अंतर देखने के लिए मिलता है। दोनों के टॉप-स्पेक CNG वेरिएंट में करीब एक लाख रुपये का अंतर है।
- मारुति नई स्विफ्ट बेस-स्पेक Lxi और टॉप-स्पेक Zxi+ को छोड़कर सभी वेरिएंट के साथ CNG किट देती है, जबकि ग्रैंड i10 निओस अपने दो मिड-स्पेक वेरिएंट के साथ ही यह पावरट्रेन देती है।
Maruti Swift vs Hyundai Grand i10 Nios: पावरट्रेन
- दोनों ही CNG हैचबैक समान पावर जनरेट करती है, लेकिन स्विफ्ट CNG ज्यादा टॉर्क के साथ आती है।
- स्विफ्ट और ग्रैंड आई10 निओस दोनों ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल के साथ आती है।
- दोनों ही में इस इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
Maruti Swift vs Hyundai Grand i10 Nios: फीचर्स
- दोनों हैचबैक फीचर्स के मामले तकरीबन बराबर हैं।
- स्विफ्ट CNG में बेहतर लाइटिंग और अलॉय व्हील्स मिलते हैं, तो वहीं ग्रैंड आई10 निओस सेफ्टी फीचर्स अच्छे है।
- इंफोटेनमेंट के मामले में स्विफ्ट में छोटी स्क्रीन दी गई है, लेकिन यह वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ आती है। वहीं, ग्रैंड आई10 निओस में बड़ी स्क्रीन दी गई है।