हर महीने Maruti की सबसे अधिक बिकने वाली कार Wagon R में जानें क्या कुछ खास, कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू
अक्टूबर में मारुति वैगनआर की 22080 यूनिट्स सेल हुई है। मार्केट में इस कार की कीमत 5.54 लाख रुपये से 7.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें दो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इस कार में कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स ईबीडी के साथ एबीएस भी मिलता है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 25 Nov 2023 05:00 PM (IST)
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। मारुति की सबसे अधिक बिकने वाली कार वैगनआर है। मार्केट में ये आज से ही नहीं कई समय से राज करते आ रही है। जिसके कारण हर महीने ब्रिकी के मामले में मारुति पहले नंबर पर रहती है। अगर बात अक्टूबर की करें तो मारुति वैगनआर की 22,080 यूनिट्स सेल हुई है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से ये बताने जा रहे हैं कि आखिर इस कार में इतना क्या कुछ खास है कि हर महीने इसकी ब्रिकी इतनी अधिक है।
Maruti Wagon R कीमत और इंजन
मार्केट में इस कार की कीमत 5.54 लाख रुपये से 7.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें दो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 1 लीटर पेट्रोल में इंजन 67पीएस और 89एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 90पीएस और 113एनएम जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है। इसके इंजन को 5 स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है। वहीं पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। वहीं सीएनजी में ये 34.05km तक का माइलेज दे सकती है।
Maruti Wagon R फीचर्स
इस कार में कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, 14 इंच अलॉय व्हील और रियर पार्किंग सेंसर, 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले , मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हीलपावर, एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिररटचस्क्रीन एंटी-लॉक, ब्रैकिंग सिस्टमअलॉय, व्हीलफॉग, लाइट्स - फ्रंटपावर, विंडो रियरपावर, विंडो फ्रंट व्हील, कवर्सपैसेंजर, एयरबैग भी मिलता है।यह भी पढ़ें-