Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

New Jawa 42 FJ Vs Royal Enfield Classic 350: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में किसे खरीदें, पढ़ें पूरी खबर

जावा यज्‍दी और रॉयल एनफील्‍ड की ओर से सितंबर महीने में ही 350 सीसी सेगमेंट की बाइक्‍स को अपडेट किया गया है। 350 सीसी की क्षमता वाली दोनों बाइक्‍स का इंजन कितना दमदार है। इन दोनों में किस तरह के फीचर्स दिए जाते हैं। New Jawa 42 FJ vs Royal Enfield Classic 350 को किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 04 Sep 2024 10:00 AM (IST)
Hero Image
Jawa 42 FJ Vs Royal Enfield Classic 350 में से किसे खरीदना होगा बेहतर। जानें डिटेल।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में 350 सीसी बाइक सेगमेंट में लगतार चुनौती बढ़ रही हैं। एक सितंबर को Royal Enfield की ओर से 2024 Classic 350 को लॉन्‍च किया गया है। जिसके बाद तीन सितंबर को Jawa Yezdi की ओर से भी 350 सीसी सेगमेंट में Jawa 42 FJ को लाया गया है। इन दोनों बाइक्‍स में से किस बाइक को खरीदना बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

कितना दमदार इंजन

रॉयल एनफील्‍ड की ओर से 2024 क्‍लासिक 350 में 349 सीसी का जे सीरीज इंजन दिया गया है। सिंगल सिलेंडर इंजन से 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जिसके साथ 5स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया गया है। वहीं जावा की ओर से 42 FJ में 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्‍ड इंजन दिया गया है। जिससे इसे 28.70 बीएचपी की पावर और 29.6 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ 6स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Jawa 42 FJ भारत में लॉन्च; पावर और लुक में दमदार, 1.99 लाख रुपये है कीमत

कैसे हैं फीचर्स

रॉयल एनफील्‍ड की ओर से 2024 क्‍लासिक 350 में नया एलईडी हैडलैंप दिया गया है। इसके अलावा नई टेललाइट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ अपडेट किया गया इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर दिया गया है। दोनों पहियों पर डिस्‍क ब्रेक, सिंगल और ड्यूल चैनल एबीएस, 6स्‍टेप एडजस्‍टेबल शॉक एर्ब्‍जाबर को दिया गया है। बाइक में 18 और 19 इंच के व्‍हील दिए गए हैं और खास वेरिएंट्स में अलॉय व्‍हील ऑफर किया गया है। वहीं जावा की ओर से 42 FJ में एनोडाइज्‍ड, ब्रश्‍ड एल्‍यूमिनियम फ्यूल टैंक क्‍लैडिंग, एल्‍यूमिनियम हैडलैंप होल्‍डर, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, ब्लैक-आउट इंजन और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट पाइप बाइक, ऑल-एलईडी लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ), ऑफसेट स्पीडोमीटर, असिस्ट और स्लिपर क्लच, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और सिंगल-पॉड के साथ लाया गया है।

कितने रंगों और वेरिएंट का विकल्‍प

रॉयल एनफील्‍ड की ओर से 2024 क्‍लासिक 350 को मद्रास रेड, जोधपुर ब्‍लू, मेडेलियन ब्रॉन्‍ज, कमांडो सैंड, कॉपर हाइलाइट के साथ ग्रे और ब्‍लैक, क्रोम और कॉपर और रीगल ग्रीन जैसे नए रंगों के साथ लाया गया है। इसे हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्‍नल, डार्क और एमराल्‍ड वेरिएंट में लाया गया है। वहीं Jawa 42 FJ को डीप ब्लैक मैट रेड क्लैड, डीप ब्लैक मैट ब्लैक क्लैड, कॉस्मो ब्लू मैट, मिस्टिक कॉपर, ऑरोरा ग्रीन मैट और ऑरोरा ग्रीन मैट स्पोक जैसे रंगों में लाया गया है।

कितनी है कीमत

रॉयल एनफील्‍ड 2024 क्‍लासिक 350 की एक्‍स शोरूम कीमत 199500 रुपये रखी गई है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत को 2.30 लाख रुपये रखा गया है। वहीं जावा 42 FJ को भी 199142 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 220142 रुपये रखी गई है।

यह भी पढ़ें- Royal Enfield ने लॉन्‍च की नई Classic 350, मिले बेहतरीन फीचर्स, कीमत 1.99 लाख से शुरू