ORVMs मिरर में पास की चीज दूर क्यों दिखाई देती है? इस पर लिखी चेतावनी का क्या होता है मतलब, जानें सभी जवाब
ORVMs mirrors कार चलाते समय ORVMs (आउटसाइड रियर व्यू मिरर) पर आपने ध्यान तो जरुर दिया होगा जिसके कारण पास की चीजें दूर दिखाई देती है। लेकिन क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं। (जागरण फाइल फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 27 May 2023 11:11 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रोड पर चलते समय कार को तो आपने देखी ही होगी, वहीं अगर आप ड्राइव करते हैं तो इस चीज से जरूर वाकिफ होंगे कि साइड में एक मिरर होता है जिसके कारण पास की चीजें दूर दिखाई देती है अगर आपने इस चीज को नोट किया होगा तो आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा कि इस मिरर में पास की चीज दूर क्यों दिखाई देती है।
"Object in the mirror are closer than it appear"
अगर आपने कभी कार चलाते समय ORVMs (आउटसाइड रियर व्यू मिरर) में दिखने वाली चीजों पर ध्यान दिया होगा तो आपको सच में कुछ अजीब लगा होगा। दरअसल ORVMs में पास की चीज दूर नजर आती है। जबकि वो चीज पास में ही होती है। वहीं इसको लेकर ORVMs पर एक चेतावनी भी लिखी होती है। "Object in the mirror are closer than it appear", अगर अपने ध्यान से मिरर को देखा होगा तो ये भी जरूर पढ़ा होगा। इसका मतलब ये होता है कि जो भी चीज आप शीशे में देख रहे हैं वह इतनी दूर नहीं है बल्कि पास ही है लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं चलिए आपको इसके पीछे की वजह से वाकिफ कराते हैं।