गाड़ी की टंकी में पड़ा तेल भी हो सकता है खराब, इतने दिन नहीं बदला तो लग सकती है हजारों की चपत
Petrol Expiry Date In Bike आपकी कार और बाइक में पड़ा पेट्रोल और डीजल भी एक समय के बाद खराब हो सकता है। ऐसे इंधनों के इस्तेमाल से आपकी गाड़ी का इंजन सीज हो सकता है और आपको हजारों रुपये का चूना लग सकता है।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Mon, 31 Oct 2022 10:13 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Shelf Life Of Petrol And Diesel: पेट्रोल और डीजल के बारें में हम बहुत सी बातें जानते हैं। जैसे कि गाड़ी की टंकी में पेट्रोल के बजाए अगर डीजल डल जाए तो क्या होगा, पेट्रोल में एथनॉल ब्लेन्ड कितना प्रतिशत होता है और भी बहुत सी बातें। लेकिन शायद आप यह नहीं जानते होंगे कि गाड़ी की टंकी में बहुत दिन तक पड़ा हुआ तेल भी बहुत नुकसान पहुंचाता है।
पर सवाल उठता है कि आखिर कितने दिन के बाद इसे इस्तेमाल नहीं करना चाहिए? आज हम आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी बताने जा रहे हैं।
Bike Care Tips: बाइक की टंकी में भर गया है पानी! तुरंत करें ये काम वरना पड़ जाएंगे लेने के देने
क्यों खराब हो जाता है गाड़ी में रखा पेट्रोल?
सबसे पहले हमें ये जानने की जरुरत है कि काफी समय से रखा पेट्रोल आखिर क्यों खराब हो जाता है। तो आपको बता दें कि भारत में मिलने वाला पेट्रोल शुद्ध तेल न होकर इंधनों का एक मिश्रण होता है। इसमें पेट्रोल और एथनॉल का ब्लेन्ड होता है, जिसमें 20 प्रतिशत एथनॉल को पेट्रोल में मिला कर बेचा जाता है।इसी मिश्रण के कारण गाड़ियों में रखा ईंधन बहुत समय तक पड़े होने से खराब हो जाता है। जब गाड़ी बहुत दिनों के लिए खड़ी हो जाती है तो अलग-अलग तापमान के कारण पेट्रोल से बनने वाला भाप टंकी से बाहर नहीं निकल पाता है। ऐसे में एथेनॉल इसे सोखने लगता है और पेट्रोल जल्दी ही खराब हो जाता है।