Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

गर्मी से न हो परेशान घर लाएं वेंटिलेटेड सीट के साथ आने वाली कार, यहां देखें लिस्ट

Petrol CAR with ventilated seats भारतीय बाजार मेंHyundai Verna SX(O) Petrol कार की कीमत 14.66 लाख रुपये है। इस कार का इंटीरियर और एक्सटीरियर काफी दमदार है। चलिए देखते हैं इन कारों की लिस्ट। (जागरण फाइल फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 22 Apr 2023 11:29 AM (IST)
Hero Image
गर्मी से न हो परेशान घर लाएं वेंटिलेटेड सीट के साथ आने वाली कार, यहां देखें लिस्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है। अनुमान ये लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनो में गर्मी और भी तेजी से बढ़ने वाली है। गर्मी से बचने के लिए लोग कार से कही आ ते जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में मौजूद कई कारें जो वेंटिलेटेड सीट के साथ आती है। यहां हम भारत में मौजूद सस्ती कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।

Tata Nexon XZ+ LUX Petrol

भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 11.60 लाख रुपये है। Tata Nexon XZ+ LUX पेट्रोल ट्रिम वर्तमान में भारत में फ्रंट-वेंटिलेटेड सीट के साथ आती है। मार्च 2023 में, Nexon दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। नई टाटा नेक्सन ईवी मैक्स डार्क एडिशन नेक्सॉन एसयूवी का पहला वेरिएंट है जिसमें 10.25 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट यूनिट है। यह नया हर्मन इंफोटेनमेंट यूनिट वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 6 भाषाओं में 180 वॉयस कमांड फंक्शन को सपोर्ट करता है।

Kia Sonet HTX Plus turbo iMT

इस लिस्ट में दूसरे नंबर Kia Sonet HTX Plus turbo iMT है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 12.75 लाख रुपये है। ये कार वेंटिलेटेड सीट के साथ आती है। ये कार दमदार फीचर्स से लैस है।

Maruti Suzuki XL6 Alpha Plus

भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 13.05 लाख रुपये है। ये एमपीवी काफी दमदार फीचर्स से है। ये कार फ्रंट-वेंटिलेटेड सीट के साथ आती है। अर्टिगा की तुलना में अधिक महंगी और बेहतर सुविधाओं से लैस एक्सएल6 टॉप अल्फा प्लस वेरिएंट के साथ आती है।

Hyundai Verna SX(O) Petrol

भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 14.66 लाख रुपये है। इस कार का इंटीरियर और एक्सटीरियर काफी दमदार है। ये कार वेंटिलेटेड सीट के साथ आने वाली सबसे सस्ती सेडान है।