इन 9 तस्वीरों में देखें कैसी है Maruti Suzuki की नई Wagon R
2019 Maruti Suzuki Wagon R के स्टाइल से लेकर परपॉर्मेंस तक को फोटो में देखें
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 04 Feb 2019 09:08 AM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। 2019 Maruti Suzuki Wagon R भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। तीसरे जेनरेशन वाली 2019 Wagon R Heartect प्लेटफॉर्म पर काम करती है और देखने में ग्लोबल वेरिएंट से अलग है। 2019 Wagon R को 7 वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया है। आज हम आपको तस्वीरों के हिसाब से दिखाएंगे कि Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) की नई हैचबैक कैसी है।
इंजन और ट्रांसमिशन
2019 Maruti Suzuki Wagon R को चार अलग-अलग भाग में बांटा गया है। इनमें,
- 1.0 लीटर पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन
- 1.0 लीटर पेट्रोल AGS (ऑटो गियर शिफ्ट) ट्रांसमिशन
- 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन
- 1.2 लीटर पेट्रोल (ऑटो गियर शिफ्ट) ट्रांसमिशन शामिल है
वेरिएंट्स
- 1.0 लीटर पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन को दो वेरिएंट्स के साथ उताया गया है। इनमें LXI और VXI शामिल है।
- 1.0 लीटर पेट्रोल AGS, VXI वेरिएंट के साथ उपलब्ध है।
- 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। इनमें ZXI और VXI शामिल है।
- 1.2 लीटर पेट्रोल AGS भी दो वेरिएंट्स VXI और ZXI के साथ उपलब्ध है।
- 1.0 लीटर पेट्रोल मैनुअल- 2019 Wagon R के LXI वेरिएंट की कीमत 4.19 लाख रुपये है। वहीं, VXI वेरिएंट की कीमत 4.69 लाख रुपये है।
- 1.0 लीटर पेट्रोल AGS- 2019 Wagon R के VXI वेरिएंट की कीमत 5.16 लाख रुपये है।
- 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल- VXI वेरिएंट की कीमत 4.89 लाख रुपये है। वहीं, ZXI वेरिएंट की कीमत 5.22 लाख रुपये है।
- 1.2 लीटर पेट्रोल AGS- VXI वेरिएंट की कीमत 5.36 लाख रुपये है। वहीं, ZXI वेरिएंट की कीमत 5.69 लाख रुपये है।