Move to Jagran APP

गाड़ी से घूमने की कर रहे हैं तैयारी, तो जानें State Highway, National Highway और Expressway में क्‍या होता है अंतर

लगातार बेहतर होती सड़कों के कारण लोग अब अपनी कार से ही लंबी दूरी की यात्रा करना पसंद करते हैं। लेकिन कई बार इस सोच में पड़ जाते हैं कि State Highway National Highway और Expressway में क्‍या अंतर होता है। अगर आपको भी इसकी जानकारी नहीं है। तो आइए जानते हैं कि इनमें किस तरह का फर्क होता है।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 11 Jun 2024 04:00 PM (IST)
Hero Image
भारत में स्‍टेट, नेशनल हाइवे और एक्‍सप्रेस वे में क्‍या है अंंतर। जानें डिटेल।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत के अधिकतर राज्‍यों में पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से सड़कों में सुधार हुआ है। जिसके बाद लोग हवाई यात्रा और ट्रेन के सफर के साथ ही अपनी कार से भी लंबी दूरी की यात्रा करना पसंद करते हैं। State Highway, National Highway और Expressway में क्‍या अंतर होता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

State Highway

अपने नाम के मुताबिक ही स्‍टेट हाइवे सिर्फ किसी एक राज्‍य के अंदर बनाए जाते हैं। इनके जरिए एक ही राज्‍य के दो शहरों को आपस में जोड़ा जाता है। इनको बनवाने में आने वाला खर्च भी राज्‍य सरकार की ओर से ही वहन किया जाता है। अगर इस पर टोल टैक्‍स लिया जाता है तो उसे भी राज्‍य सरकार की ओर से लिया जाता है। इन पर स्‍पीड लिमिट और अन्‍य व्‍यवस्‍थाएं भी राज्‍य सरकार की ओर से ही दी जाती हैं। कई राज्‍यों में स्‍टेट हाइवे पर स्‍पीड लिमिट 80 किलोमीटर तक रखी जाती है। स्‍टेट हाइवे को आमतौर पर चार लेन का बनाया जाता है।

National Highway

स्‍टेट हाइवे से अलग नेशनल हाइवे का निर्माण केंद्र सरकार के सड़क राज्‍य एवं परिवहन मंत्रालय की मंजूरी के बाद किया जाता है। भारत में इस तरह के हाइवे को सामान्‍यत: नेशनल हाइवे अथारिटी ऑफ इंडिया की ओर से बनाया और देख-रेख की जाती है। नेशनल हाइवे किसी एक राज्‍य में नहीं बनाए जाते, बल्कि इनके जरिए कई राज्‍यों को जोड़ा जाता है। आमतौर पर नेशनल हाइवे पर वाहनों की स्‍पीड लिमिट 80 से 100 किलोमीटर तक होती है। इन पर लगे टोल बूथ को एनएचएआई की ओर से संचालित किया जाता है। नेशनल हाइवे को छह लेन का बनाया जाता है।

यह भी पढ़ें- Toll पर Tax देने के लिए नहीं करना होगा इंतजार, Fastag के साथ नई तकनीक से जल्‍द कटेगा पैसा, जानें पूरी डिटेल

Expressway

पिछले कुछ सालों में भारत में काफी तेजी से एक्‍सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। जिनमें मुख्‍य तौर पर दिल्‍ली-मुंबई, द्वारका एक्‍सप्रेसवे, दिल्‍ली-देहरादून-कटरा जैसे एक्‍सप्रेसवे शामिल हैं। इनको भी केंद्र सरकार बनाती है और एनएचएआई की ओर से इनकी देख-रेख की जाती है। यह नेशनल हाइवे से इसलिए बेहतर होते हैं क्‍योंकि इन्‍हें एक्‍सेस कंट्रोल के साथ बनाया जाता है। यह देश के कई शहरों को जोड़ते हुए एक हजार किलोमीटर या उससे ज्‍यादा लंबे होते हैं। एक्‍सप्रेस वे को आमतौर पर छह से आठ लेन का बनाया जाता है। इसके साथ ही सर्विस लेन को भी बनाया जाता है। एक्‍सेस कंट्रोल के कारण इन पर वाहनों की स्‍पीड लिमिट 100 से 120 किलोमीटर तक होती है।

यह भी पढ़ें- क्‍या है Golden Quadrilateral रूट, भारत के लिए क्‍यों है जरूरी, जानें पूरी डिटेल