Move to Jagran APP

दिवाली तक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान? ये हैं देश सबसे बेस्ट E-scooter की लिस्ट

इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का फायदा अनेक होते हैं। इसको खरीदने पर आप भारत सरकार द्वारा फेम-2 स्कीम क तहत सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर फेस्टिव सीजन में ऑफर दे रही हैं।

By Atul YadavEdited By: Updated: Sat, 08 Oct 2022 09:48 AM (IST)
Hero Image
इन स्कूटरों का देश में बज रहा डंका
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। साल 2022 में कुछ बदला हो या न हो लेकिन लोगों का ईवी के प्रति विश्वास जरूर बढ़ा है। ये मैं नहीं कहता हूं, ईवी सेल्स रिपोर्ट कहती है, जो पिछले साल की तुलना में कई गुना बढ़ गई है। ऐसे में अगर आप अपने परिवार के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये बढ़िया समय है। इस से देश में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मौजूद हैं। इन बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आज हम टॉप 3 की बात करने जा रहे हैं।

Ola Electric

OLA इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में नंबर वन पर बन गई है। ओला एस1 में 8500 वाट मिड ड्राइव आईपीएम मोटर लगी हुई है।

Ola S1 की 3 kWh बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। Ola S1 की कीमत लगभग 1 लाख रुपये से शुरू होती है और 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। यह दो वेरिएंट एसटीडी और प्रो में उपलब्ध है। पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार ओलो ने सबसे अधिक स्कूटर्स की बिक्री की है।

Okinawa

ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर ने 8,278 यूनिट्स की बिक्री पिछले महीने की, जिसके बाद ये देश में सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर्स में दूसरे नंबर पर है। हालांकि, अगस्त के महीने से तुलना करें तो पिछले महीने 200-300 से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री हुई है।

Ather

बिक्री रिपोर्ट के अनुसार एथर वर्तमान में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। एथर 450 एक्स की कीमत 1 लाख 29 हजार (एक्स-शोरूम-दिल्ली) प्राइस है। जबकि, एथर 450 प्लस की कीमत 1 लाख 17 हजार 496 रुपये (एक्स-शोरूम- दिल्ली) है। न्यू एथर 450X Gen 3 पहले से अधिक बड़ा बैटरी पैक से लैस है, जिसमें 3.6 KWh बैटरी लगा हुआ है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 146 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा। ट्रू रेंज इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का सिंगल चार्ज पर 105 किमी है। यह सारे अपडेट्स एथर यूजर्स द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर एक सुधार के तहत किया गया है, ताकि एथर 450X ग्राहक इसका अच्छा अनुभव ले सकें।

ये भी पढ़ें

चप्पल पहनकर बाइक चलाने की आदत? पुलिस काट रही भारी भरकम चालान

कार के अंदर भर रही है धुंध तो आजमाएं ये आसान उपाय, चुटकियों में मिलेगा परेशानी का हल