Porsche ने अपने इस मॉडल को ग्लोबल लेवल पर किया रिकॉल, बताई ये वजह
Porsche Taycan Recalls जर्मन कार निर्माता कंपनी पोर्शे ने अपनी टेकन मॉडल को रिकॉल किया है। कंपनी ने 2020 लॉन्च हुई इस मॉडल के कारों को रिकॉल किया गया है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि टेकन मॉडलों में से 1 प्रतिशत से भी कम में इस समस्या की पहचान की गई है। आइए जानते हैं कि किस कमी के कारण गाड़ियों को रिकॉल किया गया है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जर्मन कार निर्माता कंपनी पोर्शे ने 2020 में लॉन्च हुई सभी टेकन मॉडल के लिए ग्लोबल रिकॉल जारी किया है। गाड़ियों को रिकॉल करने के साथ ही कंपनी की तरफ से कहा गया है कि कार चलाने के लिए सेफ है। कंपनी की तरफ से इसके बारे में नहीं बताया गया है कितनी कारों को रिकॉल किया गया है. आइए जानते हैं कि कंपनी ने पोर्शे टेकन के रिकॉल करने की वजह क्या है।
Porsche Taycan के रिकॉल की क्या है वजह
पोर्शे ने अपनी टेकन कारों को रिकॉल करने की वजह फ्रंट ब्रेक होज से संबंधित समस्या क बारे में बताया है. जिसमें कुछ कारों में दरारें देखने के लिए मिली है। जिसमें ब्रेक फ्लुइड लीक हो रहा है, जिससे ब्रेक प्रेशर और सिस्टम सही से काम नहीं करता है। जिन कारों में भी यह समस्या देखने के लिए मिल रही है उनमें डैशबोर्ड पर एक चेतावनी लाइट जलती हुई दिख रही है।
अगर आपको भी यह अलर्ट लाइट दिखाई दे रही है, तो उन्हें अपनी कार को डीलरशिप पर ले जाना चाहिए। इसके साथ ही अगर आपको लाल लाइट जलती हुई दिखाई देती है, तो उसका इस्तेमाल आप तुरंत बंद कर और पोर्शे से संपर्क करें। वहीं, जिन कारों में यह लाइट जलती हुई नहीं दिखाई दे रही है वे ड्राइव करने के लिए सेफ है।
यह भी पढ़ें- एक्सीडेंट हो गया है तो घबराएं नहीं, फॉलो करें ये टिप्स और मुश्किलों से बचें