20 लाख से कम दाम में आती हैं पॉवरफुल सेडान, Hyundai Verna से Skoda Slavia तक लिस्ट में शामिल
Hyundai Verna भारत में 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम कीमत में मिलने वाली सबसे पावरफुल सेडान है। स्कोडा स्लाविया का 1.5-लीटर टीएसआई इंजन 150 पीएस पावर और 250 एनएम टॉर्क देता है। Volkswagen की ओर से Skoda Slavia के रीबैज्ड संस्करण को Virtus के नाम से बेचा जाता है। आइए इन सेडान कारों के बारे में जान लेते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय कार बाजार में सबसे ज्यादा एसयूवी की मांग है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें अभी भी सेडान में यात्रा करना पसंद है। अपने इस लेख में हम आपके लिए भारतीय बाजार में मौजूद 20 लाख से कम दाम में आने वाली Sedan की लिस्ट लेकर आए हैं।
Hyundai Verna
Hyundai Verna भारत में 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम कीमत में मिलने वाली सबसे पावरफुल सेडान है। इस सेडान का 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 160 PS की पावर देता है। टर्बो वेरिएंट की कीमत 14.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।यह भी पढ़ें- Helmets For Hope: सड़क सुरक्षा को लेकर इंडिया और यून ने मिलाए हाथ, शुरू हुई रोड एक्सीडेंट में कमी लाने की कवायद
Skoda Slavia
स्कोडा स्लाविया का 1.5-लीटर टीएसआई इंजन 150 पीएस पावर और 250 एनएम टॉर्क देता है। इसकी कीमत 14.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। चेक कार निर्माता अपनी प्रीमियम कारों और बेहतरीन सेफ्टी के लिए जानी जाती है।