Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Raksha Bandhan 2023: अपनी बहन को गिफ्ट करें ये किफायती स्कूटर्स, पिक एंड ड्रॉप का खत्म ही हो जाएगा झंझट

Raksha Bandhan Special इस रक्षाबंधन आप अपनी बहन को सरप्राइज देने का प्लान बना रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि क्या करना चाहिए तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। यहां आपको 85 हजार रुपये के अंदर आने वाली पॉपुलर स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये चेक करते हैं उन स्कूटर्स की लिस्ट

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Wed, 30 Aug 2023 10:15 AM (IST)
Hero Image
Best scooter Under 85k To gift Your sisters

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस रक्षाबंधन आप अपनी बहन को किफायती कीमत में आने वाली बेस्ट स्कूटर देकर सरप्राइज दे सकते हैं। इन स्कूटर्स की कीमत भी मात्र 85 हजार रुपये के अंदर है।

Honda Activa 6G

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने एक्टिवा 6जी स्मार्ट की वेरिएंट को इस साल के शुरुआत में लॉन्च किया था, जो बिना चाबी के स्टार्ट होने वाली है। स्कूटर के इस नए वेरिएंट की कीमत 80,537 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसके साथ एक्टिवा रेंज तीन वैरिएंट- स्टैंडर्ड, डीलक्स और एलॉय के साथ स्मार्ट की में उपलब्ध है। अगर आप अपनी बहन के लिए रोजाना इस्तेमाल करने के लिए नई स्कूटर देना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Suzuki Access 125

Suzuki Access 125 को नए डुअल टोन कलर ऑप्शन मिले हैं। इसे पर्ल शाइनिंग बेज / पर्ल मिराज व्हाइट रंग कहा जाता है और ये 4 अगस्त 2023 से स्पेशल एडिशन के साथ-साथ राइड कनेक्ट एडिशन वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा। वर्तमान में बाजार में मौजूद Suzuki Access 125 की कीमत Rs. 79,400

एक्स-शोरूम है। सुजुकी ने Access 125 में कोई अन्य बदलाव नहीं किया है। ये एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आता रहेगा, जो 6,750 आरपीएम पर 8.58 बीएचपी की शक्ति और 5,500 आरपीएम पर 10 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। ये सीवीटी ट्रांसमिशन के माध्यम से पिछले पहियों पर पॉवर भेजता है।

TVS Jupiter

TVS Motor Company ने अपनी SmartXonnect तकनीक को और अधिक किफायती वेरिएंट में लाते हुए नया Jupiter 110 ZX ड्रम वेरिएंट लॉन्च किया है। नए TVS JUpiter 110 ZX ड्रम SmartXonnect वेरिएंट की कीमत 84,468 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जो Jupiter ZX डिस्क वेरिएंट से 4,520 रुपये सस्ता है। इसमें कई कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं।

नए टीवीएस जुपिटर ZX ड्रम SmartXonnect वेरिएंट में ब्रांड की SmartXonnect तकनीक के साथ एक नया ब्लूटूथ-इनेबल्ड डिजिटल कंसोल मिलता है। इस यूनिट को कंपनी पहले भी TVS NTorq सहित अन्य मॉडलों पर पेश कर चुकी है।