गाड़ी के अंदर चूहे मचा सकते हैं आतंक, एंट्री पर रोक लगाने के लिए जरूर करें ये काम
चूहे के एंट्री गाड़ी के अंदर हो रही है इसका पता आप गाड़ी के अंदर बैठते ही लगा सकते हैं। चूहों की जो स्मेल होती है वह इतनी बुरी होती है कि आप गाड़ी के अंदर बैठते इसका पता लगा सकते हैं। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 25 Mar 2023 12:23 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कई बार ऐसा पाया गया है कि गाड़ी के अंदर है जीव-जंतु अपना घर बना लेते हैं और हमें पता भी नहीं चलता है। इसमें सबसे अधिक केस चूहों के पाए गए हैं जहां वो गाड़ी के अंदर अपना घर बना लेते हैं या फिर गाड़ी के अंदर घुसकर उसकी वायरिंग काट देते हैं। ऐसे में जो सवाल उठता है कि हमें कैसे पता चलेगा कि गाड़ी के अंदर चूहे की एंट्री हो रही है और उस से कैसे निपटा जाए। इन तमाम सवालों का जवाब आपको इस खबर के माध्यम से देने जा रहे हैं ताकि समय रहते आप अपनी गाड़ी की हिफाजत कर सकें।
गाड़ी के इंजन के पास काफी जगह होता है और यह वह पार्ट होता है, जहां किसी भी छोटे जीव-जंतु आसानी से एक्सेस पा सकते हैं। यहीं से चूहा भी गाड़ी के अंदर एंट्री लेता है और खुराफात करता है। जिसका नुकसान आपको भरना पड़ता है।
ऐसे लगाएं पता
चूहे की एंट्री गाड़ी के अंदर हो रही है इसका पता आप गाड़ी के अंदर बैठते ही लगा सकते हैं। चूहों की जो स्मेल होती है वह इतनी बुरी होती है कि आप गाड़ी के अंदर बैठते इसका पता लगा सकते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप एक बार गाड़ी का बोनट खोलकर पूरी तरीके से जांच पड़ताल कर लें। इसके अलावा सीट को अंदर से पूरी तरीके से चेक कर ले कि कहीं उसकी एंट्री केबिन में तो नहीं हो गई है।
चूहों की कूतरनें की आदत इतनी खराब होती है कि कई बार गाड़ी के केबिन में एंट्री मारते ही फ्लोर मैट, कूशन और सीट को कूतर देते हैं। यहां तक की गाड़ी के अंदर लगी वायरिंग को भी कई बार चूहों द्वारा कूतरने की घटनाएं सामने आई है। ऐसे में सवाल उठता है कि इनसे बचने के लिए क्या किया जाए इसका जवाब हम आपको नीचे देने जा रहे हैं।