FASTag अपने आप हो जाएगा रिचार्ज, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव; टोल प्लाजा पर रुकने की नहीं रहेगी झंझट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ई-मैंडेट (E-Mandate) को अपडेट किया है। इसके तहत फास्टैग (FASTag) और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) में ऑटोमेटिक तरीके से पैसे जमा हो जाएंगे। इस सुविधा के को एक्टिव करने के लिए ग्राहक को बैंक या फास्टैग सेवा प्रोवाइडर से संपर्क करना होगा। ये एक्टिव होने के बाद फास्टैग बैंक अकाउंट से अपने आप रिचार्ज हो जाएगा।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने फास्टैग से जुड़े नियमों एक बड़ा बदलाव किया है। RBI ने अपने ई-मैंडेट फ्रेमवर्क को अपडेट किया है। जिसके तहत फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) में ऑटोमेटिक तरीके से पैसे जमा होने की सुविधा को मंजूरी दे दी है। जिसकी वजह से अब आपको अपने फास्टैग को बार-बार रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा। आइए जानते हैं कि इससे लोगों को फायदा क्या मिलेगा और इस सुविधा का लाभ किस तरह से उठा सकते हैं।
लोगों को इसका क्या मिलेगा फायदा?
इस सुविधा के शुरू होते ही लोगों को फास्टैग या NCMC में पैसे खत्म होने पर रिचार्ज करने में लगने वाले समय बचेगा। इसके साथ ही लोगों को रिचार्ज खत्म होने की चिंता भी दूर हो जाएगी। रिचार्ज करने के प्रक्रिया पूरी तरह से ऑटोमेटिक हो जाएगी, जो आपको पहले ऐप पर जाकर फिर फास्टैग में पैसे ऐड करने पड़ते थे।
किस तरह के काम करेगा यह फीचर?
RBI की तरफ से ई-मैंडेट फ्रेमवर्क को अपडेट करने के बाद लोगों के लिए फास्टैग से संबंधित चीजों को लेकर काफी सहुलियत हो जाएगी। इसे लोग अपने बैंक या फास्टैग सेवा प्रोवाइडर से संपर्क करके एक्टिव करवा सकते हैं। इतना ही यूजर अपनी सुविधा के मुताबिक फास्टैग में रिचार्ज अमाउंट और टाइम पीरियड को तय कर सकते हैं। वहीं, जब आपके कार्ड में पैसे कम हो जाएंगे तो उसे आपका बैंक अकाउंट अपने आप ही रिचार्ज कर देगा।
क्या बैंक अकाउंट से पैसे कटने की मिलेगी जानकारी?
RBI के मुताबिक, ई-मैंडेट फ्रेमवर्क के तहत अगर आपके बैंक अकाउंट से पैसे कटकर फास्टैग कार्ड में जमा होता है, तो इसकी जानकारी यूजर को कम से कम 24 घंटे पहले नोटिफिकेशन आएगा।