Car Summer Tips: गर्मियों के शुरू होने से पहले पढ़ें ये पांच टिप्स, कार रहेगी एकदम फिट
मार्च के महीने में ही देश के कई राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है। कई राज्यों में बढ़ते हुए तापमान के बीच अपनी कार का ध्यान रखना काफी जरूरी हो जाता है। गर्मियों के मौसम में सफर के बीच में गाड़ी परेशान न करे इसके लिए किन पांच बातों का ध्यान (Car Summer Tips) रखा जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर भारत सहित देश के कई राज्यों में गर्मियों की शुरूआत हो गई है। ऐसे में खुद के साथ ही कार का ध्यान रखना भी जरूरी होता है। अगर कार के साथ लापरवाही बरती जाए तो फिर सफर के बीच में परेशानी भी हो जाती है। किन पांच तरीकों से गर्मियों के शुरू होने से पहले कार का ध्यान (Car Summer Tips) रखा जा सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
इंजन ऑयल करें चेक
गर्मियों के शुरू होने से पहले कार के इंजन ऑयल को टॉप अप करवाना चाहिए। अगर जरूरत हो तो सर्विस के दौरान इसे बदला भी जा सकता है। कई बार कार के कम उपयोग और लंबे समय तक ऑयल न बदलने के कारण यह खराब हो जाता है। ऐसे में अगर कार को गर्मियों में चलाया जाए तो फिर इससे इंजन को नुकसान भी हो सकता है।
ऑयल फिल्टर भी बदलें
कार के इंजन की लंबी उम्र के लिए हमेशा इंजन ऑयल बदलवाते हुए ऑयल फिल्टर को भी बदल देना चाहिए। ऐसा करने से इंजन की हेल्थ अच्छी रहती है और लंबे समय तक कार को बिना परेशानी चलाया जा सकता है।यह भी पढ़ें- Turbo Engine: टर्बो इंजन वाली गाड़ी का इस तरह रखें ध्यान, कभी नहीं होंगे परेशान
बदलें कूलेंट
गर्मियों में कार चलाते हुए इंजन का तापमान काफी ज्यादा हो जाता है। जिसे सामान्य करने के लिए कूलेंट का सही तरह से काम करना जरूरी होता है। अगर कूलेंट खराब हो जाए तो फिर इंजन ओवरहीट होने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए गर्मियों की शुरूआत से पहले कूलेंट को चेक करें। जरूरी हो तो टॉप-अप करें या फिर इसे बदल दें।रेडिएटर फैन को करें चेक
गर्मियों में जिस तरह कूलेंट का काम इंजन के तापमान को सामान्य बनाए रखना होता है। वैसे ही कार में कूलेंट को ठंडा रखने के लिए रेडिएटर फैन का सही तरह से काम करना जरूरी हो जाता है। अगर कार में रेडिएटर का फैन सही तरह काम नहीं करेगा तो कूलेंट को ठंडा होने में समय लगेगा और इससे भी कार के इंजन का तापमान बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है।