Move to Jagran APP

यू ही नहीं Rolls Royce कहलाती... 100 सालों से अधिक का अनुभव और 44,000 से अधिक का कलर ऑप्शन

Rolls Royce लगभग 44000 से अधिक कलर ऑप्शन के साथ आने वाली कार है। इस कार की शुरुआती कीमत ही लगभग 6 करोड़ रुपये से शुरू होती है। चलिए आपको बताते हैं इस कार की कीमत इतनी महंगी क्यों होती है। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 29 Mar 2023 08:00 PM (IST)
Hero Image
यू ही नहीं Rolls Royce कहलाती... 100 सालों से अधिक का अनुभव
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रोल्स रॉयस कंपनी शानदार और महंगी कारें बनाने के लिए जाने जाती है। जब भी कोई बड़ी और मशहूर हस्ती अपने स्टेटस के अनुसार कार खरीदने की सोचती है तो उसके सामने सबसे पहले रोल्स रॉयस का नाम आता है। कुछ लोग सोचते होंगे तो इन कारों में क्या कुछ खास है जो ये इतनी महंगी होती है चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।  

Rolls Royce

रोल्स-रॉयस कार को खरीदना लोगों के लिए सपना होता है और उनको काफी पसंद भी आती है। इस कार को खरीदना एक स्टेटस सिंबल भी है लेकिन इसे खरीदना आपके जेब पर भारी भी पड़ सकता है।  महंगी केबिन में शानदार मैटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है। आपको बता दें, कारों में अधिकांश बटन्स मेटल के बने होते हैं। इतना ही नहीं कंपनी अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स को डिजाइन करने में सोने और क्रिस्टल का इस्तेमाल भी करती है।  साथ ही डैशबोर्ड अच्छी लकड़ी और चमड़े से बने होते हैं।

कार की परफॉर्मेंस

इसकी सबसे खास बात ये है कि सालों बाद भी परफॉर्मेंस में कमी नहीं आती है। डिजाइन के अलावा रोल्स रॉयस को भरोसे के लिए भी जाना जाता है। इसकी कारों पर आंख बंद करके लोग भरोसा भी करते हैं। इन कारों को इतने ध्यान से बनाया जाता है कि सालों बाद इसकी परफॉर्मेंस में कोई भी कमी न आए। यही कारण है कि लोगों को इन कारों पर इतना भरोसा होता है।

हैंडक्राफ्टेड

कंपनी कारों को हैंडक्राफ्टेड से बनती है आसान भाषा में आपको बताए तो उनकी कारें हैंडक्राफ्टेड यानी हाथ से बनी हुई होती हैं। इसके कारों में केवल पेंट का काम हाथ से नहीं होता है। उसके अलावा कारों में सारा काम हैंडक्राफ्टेड होता है। जिस कारण यह अधिक उपयोगी और दमदार होती हैं। यहां तक की इसका रेडिएटर और इंजन भी पूरी तरह से कारीगरों द्वारा बनाया जाता है।

V12 इंजन का इस्तेमाल

जैसा कि आपको हमने पहले ही बताया है कि बड़े व्यापारियों आदि की पहली पसंद रोल्स रॉयस होती है। इसे बड़े और प्रसिद्ध हस्तियों के स्टेटस को देखते हुए ही डिजाइन किया जाता है। वहीं रोल्स रॉयस के पास 100 सालों से ज्यादा का अनुभव है। इस कार को चलाते समय लोगों का अनुभव काफी अच्छा होता है। इस समय कंपनी V12 इंजन का इस्तेमाल करती है। नई कलिनन मॉडल से लंबी यात्रा के दौरान काफी आराम मिलता है। यात्रियों के आराम के लिए इसमें सेल्फ लेवलिंग एयर सस्पेंशन का भी इस्तेमाल किया जाता है।

44,000 से अधिक कलर ऑप्शन

आपको बता दें, Rolls Royce कारों का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन नहीं करती है। Rolls Royce कार का काम जब कोई ग्राहक ऑर्डर देता है उसके बाद ही कार का प्रोडक्शन शुरू होता है। इसका मतलब ये है कि प्रत्येक वाहन का निर्माण करते समय अधिक ध्यान और सावधानी बरती जाती है ताकि बाद में ग्राहक के किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। जब आप कार का ऑर्डर दे देते हैं, तो उसके बाद आता है कलर सलेक्शन । Rolls Royce  के पास लगभग 44,000 रंग पैलेट है। इसके साथ ही आप Rolls Royce को एक अलग रूप देने के लिए एक कस्टम पेंट जॉब  के लिए भी कह सकते हैं। लेकिन कलर के आधार पर कार की कीमत भी बढ़ जाती है।

कलर पेटेंट

इसके साथ ही Rolls Royce आपके नाम से कस्टम रंग का पेटेंट भी कराती है ताकि कोई और आपकी अनुमति के बिना इसका इस्तेमाल न कर सके। एक्सक्लूसिविटी, लेयर्स और शेड के आधार पर कीमत बढ़ जाती है।

Rolls Royce का केबिन

Rolls Royce बाहर से जितनी दिखने में दमदार लगती है उतनी ही अंदर से भी शानदार है। Rolls Royce पिकनिक हैंपर्स, व्हिस्की कैबिनेट्स, हिडन ज्वेलरी सेफ, रेफ्रिजरेटर आदि जैसे ऑप्शन भी देती है। इसके केबिन में आपको कई आरामदायक सुविधा मिलती है। Rolls Royce का केबिन इंसुलेशन के कारण बेहद खास है। ग्राहक को ऑप्शनल  स्टारलाईट हेडलाइन भी मिलता है।

Rolls Royce कारों में इस्तेमाल होने वाले टायर भी महंगे होते हैं। ये विशेष रूप से Rolls Royce कारों के लिए बनाए गए हैं ताकि कार के स्पीड में रहने पर भी केबिन में सड़क के शोर को कम किया जा सके। इसमें सबसे खास बात जो है वो है इसका Spectre। इसके डैशबोर्ड पैनल पर ‘स्पेक्टर’ नेम प्लेट से लाइट आती है। जो 5,500 से अधिक तारों के जैसे क्लस्टर से घिरा हुआ है। रोल्स रॉयस की सबसे बड़ी पहचान कस्टमाइजेशन है, जो Spectre कार में मिलता है।