Move to Jagran APP

Car Safety Features: 6 एयरबैग्स के साथ आती हैं ये सेफ्टी फीचर्स वाली कारें, लुक शानदार; इंजन दमदार

अगर आप अपने लिए कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम भारतीय बाजार में मौजूद 6 एयरबैग के साथ आने वाली कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते है इन गाड़ियों की खूबियों के बारे में। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 04 Feb 2023 09:57 AM (IST)
Hero Image
6 एयरबैग्स के साथ आती है ये शानदार सेफ्टी फीचर्स वाली कारें
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। समय के साथ -साथ लोगों की प्राथमिकता भी बदल जाती है। पहले लोग कार लेने जाते थे तो सबसे पहले कार का लुक देखते थे कि ये देखने में कैसी लग रही है, लेकिन अब समय बदल चुका है। लोग अपग्रेड हो चुके हैं। अब लोगों की पहली प्राथमिकता कार को खरीदते समय सेफ्टी होती है। अब सबसे पहले कार में सेफ्टी फीचर्स को देखते हैं, ताकि वो जब भी अपनी कार से बाहर जाएं तो सेफ घर वापस आ जाएं।

एयरबैग

कार में सबसे जरूरी एयरबैग होता है। ये आपको एक दुर्घटना के समय बचाने वाली डिवाइस है। इसके कारण आपके शरीर का ऊपरी हिस्सा सेफ रहता है और आप गंभीर चोट से बच भी सकते हैं। आज हम आपके लिए 6 एयरबैग के साथ आने वाली गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं।

Maruti Brezza

भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। Maruti ने Brezza CNG का भी अनावरण किया है। सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 8.19 लाख रुपये से लेकर 14.04 लाख रुपये है। ये कुल चार ट्रिम्स में - LXi, VXi, ZXi और ZXi+ आती है। इसमें पांच लोगों के बैठने की क्षमता है। सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में 328 लीटर का बूट स्पेस है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103PS/137Nm) का इस्तेमाल किया गया है,इसे पांच-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

फीचर्स के तौर पर इनमें नौ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर, पैडल शिफ्टर्स (एटी वेरिएंट), सिंगल-पैन सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर मिलता है।

Maruti Suzuki Baleno

भारत में इस कार की कीमत 7.53 लाख-11.21 लाख रुपये के बीच है। मारुति सुजुकी बलेनो को सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा सीएनजी, जीटा, जीटा सीएनजी और अल्फा सहित छह वेरिएंट में आती है। नई फेसलिफ्टेड मारुति बलेनो को पावर देने वाला 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है,इसमें स्टार्ट-स्टॉप तकनीक है, जो अधिकतम 89bhp का पावर आउटपुट और 113Nm का टार्क जनरेट करता है।  

ट्रांसमिशन ऑप्शन में पांच-स्पीड मैनुअल यूनिट और एएमटी यूनिट शामिल हैं। नई मारुति बलेनो नौ इंच के स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Apple CarPlay और Android Auto, OTA अपडेट्स, एक Arkamys-sourced म्यूजिक सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), क्रूज़ कंट्रोल, रियर AC वेंट्स मिलती है। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग । इसमें पांच लोगों के बैठने की क्षमता है।

Hyundai Aura

इस कार की कीमत 7.24 लाख-10.14 लाख रुपये के बीच है। नई हुंडई ऑरा ई, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) सहित चार वेरिएंट में उपलब्ध है। फीचर्स के तौर पर इसमें  एलईडी डीआरएल, एक नया ब्लैक ग्रिल, 15-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, बूट लिड पर क्रोम स्ट्रिप और एक रियर स्पॉइलर शामिल हैं। ग्राहक पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, टील ब्लू, फेयरी रेड और स्टारी नाइट मिलती है।

कार में Apple CarPlay और Android Auto के साथ आठ-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस रिकग्निशन, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जिंग, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन और फुटवेल लाइटिंग के रूप में सुविधा भी दी गई है। फेसलिफ्टेड कॉम्पैक्ट सेडान 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 82bhp और 114Nm का टार्क जनरेट करती है। सेफ्टी के तौर पर ईएससी, वीएसएम, एचएसी, टीपीएमएस, कर्टन एयरबैग और एक रियर डिफॉगर मिलता है।

Hyundai i20

इंडियन मार्क्ट में iMT वेरिएंट बंद हो गया है। इसकी कीमत 8.23 लाख से 13.49 लाख रुपये के बीच है। Hyundai i20 मैग्ना, स्पोर्ट्ज, एस्टा और एस्टा (ओ) जैसे चार वेरिएंट में उपलब्ध है। Hyundai i20 में तीन इंजन विकल्प मिलते हैं जैसे 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन। हुंडई i20 में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और फॉग लाइट्स, 16 इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, जेड-शेप्ड एलईडी टेल लाइट्स लगी हैं।  Hyundai i20 में Apple CarPlay और Android Auto के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 6 एयरबैग, ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग, बोस-सोर्स्ड सात-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और कूलिंग फंक्शन के साथ वायरलेस चार्जिंग भी मिलता है।

Mahindra XUV300

Mahindra XUV300 की कीमत 8.41 लाख रुपये से शुरू होकर 14.07 लाख रुपये के बीच है। यह चार ट्रिम्स W4, W6, W8 और W8(O) में उपलब्ध है। Mahindra की सबकॉम्पैक्ट SUV तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसके सभी यूनिट्स को छह-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है, जबकि डीजल इंजन और टर्बो-पेट्रोल को छह-स्पीड एएमटी ऑप्शन के साथ आती है।

फीचर्स के तौर पर इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पैन सनरूफ और क्रूज कंट्रोल शामिल हैं। सूची में ऑटो एसी और कनेक्टेड कार टेक भी मिलता है। सुरक्षा के तौर पर सात एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर भी मिलता है।

ये भी पढ़ें-

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार खरीदने जा रहे हैं, तो पहले जान लें इसके फायदे और नुकसान

सेफ्टी में नो कॉम्प्रोमाइज और अपडेटेड इंजन के साथ आएगी Hyundai की Alcazar, Creta और Venue