Move to Jagran APP

कार या बाइक में पेट्रोल भरवाते समय कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलतियां, हो सकता है बड़ा नुकसान

पेट्रोल पंप पर वाहन में तेल भरवाते समय अक्सर कुछ गलतियां करते हैं जिसकी कीमत भी चुकानी पड़ती है।ऐसे में आपको आस-पास के पेट्रोल पंपों की कीमतों के बारे में पता होना चाहिए। इसके बाद आप अपने जरुरत के अनुसार गाड़ी में तेल भरवा सकते हैं।गाड़ी में तेल डलावते समय हमेशा इंजन को ऑफ रखें। वाहन में उतना ही तेल पड़ता है जितना मशीन में फिट किया जाता है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 19 Aug 2023 08:30 AM (IST)
Hero Image
कार या बाइक में पेट्रोल भरवाते समय कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलतियां

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। अगर आपके पास कार या मोटरसाइकिल या स्कूटर है, तो वाहन के टैंक में पेट्रोल या डीजल भरवाते समय पेट्रोल पंप पर आपको कई सावधानी बरतने की जरूरत है। कई हम ध्यान नहीं देते और वहां पर आपके साथ धोखा भी हो जाता है।

पेट्रोल पंप पर वाहन में तेल भरवाते समय अक्सर कुछ गलतियां करते हैं, जिसकी कीमत भी चुकानी पड़ती है। हालांकि इन गलतियों के चलते हमारे रोजाना जीवन में उतना प्रभाव नहीं पड़ता है, लेकिन ये गलती रोजाना होती है तो आपको भारी कीमत चुकानी पड़ती है। आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको पेट्रोल पंप पर ध्यान रखना चाहिए। 

तेल की सही कीमत चेक करें

  • आपको पेट्रोल पंप पर जाते समय सबसे पहले आप उसकी कीमतों को जरूर चेक करें।
  • कई बार तो ऐसा होता है कि आपके पास वाले पेट्रोल पंप की कीमत आगे मिलने वाली पंप की तुलना में अधिक होती है।
  • ऐसे में आपको आस-पास के पेट्रोल पंपों की कीमतों के बारे में पता होना चाहिए। इसके बाद आप अपने जरुरत के अनुसार गाड़ी में तेल भरवा सकते हैं।

जीरो पर भी रखें ध्यान

जब भी आप पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने जाते हैं तो उस समय एक्टिव रहें, फ्यूल डलवाते समय खास नजर जीरो मीटर पर रखें, जब आपके गाड़ी में तेल डाला जा रहा हो, क्योंकि कई बार ऐसी घटना सामने आई हैं जहां पेट्रोल पंप पर ठगी करते हुए पकड़ा गया है।

गाड़ी के इंजन रखें बंद

  • गाड़ी में  तेल डलावते समय हमेशा इंजन को ऑफ रखें।
  • इससे आपका ध्यान पेट्रोल पंप पर होगा और आपका ईंधन भी बचेगा।
  • कई बार इंजन में आग लगने की घटना भी सामने आ चुकी हैं।
  • इसलिए रिस्क न लें, रिस्क लेने से पहले गाड़ी के इंजन को तेल भरवाते समय ऑफ रखें।

ऑटो कट ऑफ के बाद तेल डलवाने से बचें

  • जब भी आप तेल भरवाने जाते हैं तो उस समय आपके पास जरूरत के हिसाब से मशीन को सेट कर दिया जाता है।
  • वाहन में उतना ही तेल पड़ता है जितना मशीन में फिट किया जाता है।
  • इसके बाद मशीन ऑटोमैटिक कट ऑफ हो जाती है। इसलिए ये सलाह दी जाती है कि ऑटो कट ऑफ होने के बाद फिर से तेल डलवाने से बचें।

मोबाइल फोन चलाने से बचें

  • जब भी पेट्रोल पंप पर जाते हैं तो आपने ये तो देखा ही होगा कि फोन स्विच का मैसेज लिखा ही होता है।
  • इसलिए जब भी आप तेल भरवाने जाएं तो उस समय पेट्रोल पंप पप पर फोन का इस्तेमाल और सिगरेट का सेवन न करें।