2023 में इन Sedan कारों ने भारतीय बाजार में मारी एंट्री, BMW 7 series से लेकर Hyundai Aura तक शामिल
आज हम आपके लिए इस साल में अभी तक लॉन्च हुई सेडान कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। सातवीं जनरेशन बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज ने अपने इलेक्ट्रिक वर्जन i7 के साथ भारतीय बाजार में कदम रखा गया है। इस कार की कीमत 1.70 करोड़ रुपए है। मर्सिडीज बेंज ने मई 2023 में अपनी एंट्री लेवल सेडान ए-क्लास का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 04 Aug 2023 07:37 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। आज भी भारतीय बाजार में सेडान कार की डिमांड मार्केट में है। अगर आप अपने लिए एक नई सेडान खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए इस साल में अभी तक लॉन्च हुई सेडान कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए आपको इसके बारे में और भी अधिक जानकारी देते हैं।
Honda City Fifth-Generation
इस साल मार्च में पांचवी -जनरेशन की होंडा सिटी लॉन्च हुई थी । इस सेडान का एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव किया गया है। ये कार कुल चार वेरिएंट्स SV, V, VX और ZX में आती है। इस कार में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और हाइब्रिड इंजन में आती है। इस कार की शुरुआती कीमत 11.49 लाख रुपये है। वहीं हाइब्रिड की कीमत 18.89 लाख रुपये है।
Hyundai Aura
हुंडई ऑरा इस साल जनवरी में नई ग्रैंड i10 निओस के साथ लॉन्च हुई थी। ये एक इंजन के साथ चार वेरिएंट्स के साथ छह कलर ऑप्शन के साथ आती है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.30 लाख रुपये है। इसमें एलईडी डीआरएल्स, 15-इंच के दोहरे रंग के अलॉय वील्स, स्टैंडर्ड तौर पर चार एयरबैग्स, टीपीएमएस और आठ-इंच का टचस्क्रीन इंफोटमेंट सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं।Mercedes Benz A-Class Facelift
मर्सिडीज बेंज ने मई 2023 में अपनी एंट्री लेवल सेडान ए-क्लास का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था। इसे सिर्फ पेट्रोल वर्जन में 45.80 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। आपको बता दें, कि वाहन निर्माता कंपनी इस साल दिसंबर में ए-क्लास के डीजल वर्जन को पेश करेगी। इसमें 1.3-लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन है, जो 161bhp का पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सात-स्पीड डीसीटी यूनिट को जोड़ा गया है।
bmw 7 series
आपको बता दें, सातवीं जनरेशन बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज ने अपने इलेक्ट्रिक वर्जन i7 के साथ भारतीय बाजार में कदम रखा गया है। इस कार की कीमत 1.70 करोड़ रुपए है। इसमें 3.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 376bhp का पावर और 520Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें हाई - टेक्नोलॉजी फीचर मिलता है।